यूपी में एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए अतीक और मुख्तार अंसारी पर भरोसा किया…तो बिहार में यही काम राष्ट्रीय जनता दल ने शहाबुद्दीन के लिए किया…हालांकि दोनों राज्यों में राजनीतिक परिवर्तन होते ही माफिया लोगों के लिए अंत की शुरुआत हो गई थी…गाजीपुर में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय और प्रयागराज में BSP के विधायक राजू पाल की जिस तरह सरेआम दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या की गई, उसके बाद अतीक और मुख्तार के बुरे दिन की शुरुआत हो गई थी…Yogi Adityanath के सीएम बनने के बाद ही इनके ताबूत में अंतिम कील ठुक गई थी…- Yogiraj – mafia politics finished
यूपी में बाबा का बुलडोजर जब चलता है तो गुंडे मवाली अपराधी माफिया थर थर कांपने लगते हैं…रहम की भीख मांगते हैं…वो अतीक अहमद जिसके खौफ से कभी पूरा पूर्वांचल सहम जाता था…जिसके एक इशारे पर पूरा सिस्टम सिमट जाता था…उसी अतीक अहमद के गुर्गे आज जान बचाने की भीख मांगते फिर रहे हैं…- Yogiraj – mafia politics finished
उमेश पाल हत्याकांड के बाद जिसने भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए…उन्होने बाद में बाबा के बुलडोजर का एक्शन भी देखा…सीएम योगी ने कानून के साथ खिलवाड करने वालों के खातमे की कसम खा ली…उमेश पाल शूटआउट कांड में अतीक अहमद गिरोह के मददगरों के घरों को जमीदोज किया जा चुका है…प्रयागराज में जहां अतीक के करीबियों के आलीशान मकान थे…अब वहा मलबा ही मलबा नजर आ रहा है और ये सब हुआ है Yogi Adityanath के राज में उन्हीं के आदेश पर क्योंकि 2017 के बाद जब से उन्होनें सत्ता संभाली है तब से ही सूबे में अपराधियों का अंत हो रहा है…
जिस हवेली में बैठकर कभी माफिया अतीक लोगों की जमीन हड़पने का प्लान बनाता था और सरकार के आला अफसर उसको सलाम ठोकते थे…बाबा के बुलडोजर ने सबको नस्तेनाबूद कर दिया…बाबा की पुलिस को अब अतीक की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू बमबाज की तलाश है…जो उसके काले साम्राज्य को अभी भी ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं…
एक वक्त था जब मुख्तार अंसारी के सामने DM-SP सिर झुकाए खड़े रहते थे…लेकिन यूपी में योगी सरकार आते ही माहौल बदल गया है…बीते 5 साल में मुख्तार की 576 करोड़ की प्रॉपर्टी पर योगी सरकार बुलडोजर चला चुकी है…वही IS-191 गैंग चलाने वाले मुख्तार समेत अंसारी परिवार पर कुल 97 केस दर्ज हैं…बड़ा बेटा अब्बास जेल में है…पत्नी फरार है और छोटा बेटा उमर जमानत पर है…पुलिस और ED के सूत्र बताते हैं कि अंसारी परिवार के पास करीब 15 हजार करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति है…योगी सरकार मुख्तार की एक-एक संपत्ति की जांच पड़ताल में जुटी है…
यूपी में मुख्तार का गैंग हो या अतीक का…योगी बाबा ने सबका परमानेंट इलाज कर दिया है…यूपी पुलिस अभी भी माफिया अतीक और मुख्तार अंसारी की पत्नियों की तलाश में है…ताकि उनके पापों का भी हिसाब पूरा किया जाए…हालाकि मुख्तार और अतीक गैंग में संपत्ति और राजनीतिक विरासत की जंग भी शुरु हो गई है…जिससे उनके गुर्गे आपस में ही लड़ मरेंगे…अगर फिर भी कोई बच गया तो बाबा की पुलिस और बुलडोजर दोनों तैयार है…
Yogi Adityanath के सीएम बनने के बाद ही इनके ताबूत में अंतिम कील ठुक गई थी…
क्या सियासी सपोर्ट से ही माफिया साम्राज्य फल-फूल रहा था?
योगीराज ने कैसे खत्म किया माफिया साम्राज्य?