Year Ender 2024 Smallcap Stocks outperform from Largecap given 3 times return from it

HomesuratBusinessYear Ender 2024 Smallcap Stocks outperform from Largecap given 3 times return...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Year Ender: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा. बाजार में शुरुआत में तो अच्छी तेजी देखने को मिली, लेकिन हाल के कुछ महीनों में एक सीमित दायरे में कारोबार किया है, लेकिन इस दौरान भी शेयर बाजार में स्मॉलकैप स्टॉक्स का ही दबदबा रहा. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने लार्जकैप के मुकाबले करीब 3 गुना रिटर्न दिया है. 

2024 में बीएसई के सेंसेक्स ने दिया पॉजिटिव रिटर्न

बीएसई के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने 2024 की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 7.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान सेंसेक्स 5769 अंक बढ़कर 78,041 पर पहुंच गया है.

BSE मिडकैप ने कैसा दिया रिटर्न

बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने इस साल की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 24.81 फीसदी का रिटर्न दिया है, यह लार्जकैप यानी सेंसेक्स के इस अवधि में दिए गए रिटर्न से करीब तीन गुना है. समीक्षा अवधि में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 9189 अंक बढ़कर 46,226 पर पहुंच गया है.

स्मॉलकैप बने बाजार के ‘बड़े मियां’

लार्जकैप और मिडकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप का प्रदर्शन 2024 में बेहतर रहा है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने इस साल की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक 28.29 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो सेंसेक्स की इस अवधि में दिए गए 7.98 फीसदी के रिटर्न के मुकाबले 3 गुना से भी अधिक है. इस दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 12,162 अंक बढ़कर 55,149 पर पहुंच गया है.

2024 में स्मॉलकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा रिटर्न इन शेयरों में मिला 

464 फीसदी का रिटर्न वी2 रिटेल में
399 फीसदी का रिटर्न इंडो टेक ट्रांसफार्मर में
323 फीसदी का रिटर्न शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक में 
313 फीसदी का रिटर्न रेफेक्स इंडस्ट्रीज में
208 फीसदी का रिटर्न ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने दिया है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि अर्थव्यवस्था मजबूत होने के कारण 2025 के लिए बाजार का आउटलुक काफी सकारात्मक है. अगले साल ब्याज दरों में केंद्रीय बैंक द्वारा कटौती किए जाने के कारण निवेशकों का फोकस उपभोग से जुड़े सेक्टरों पर रह सकता है.

ये भी पढ़ें

Year Ender: रिजर्व बैंक ने 2024 में रेपो दर नहीं बदलीं, 2025 में नए RBI गवर्नर के सामने हैं कई चुनौतियां



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon