Wrong information is being spread about Delhi air

0
3

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अक्सर बिगड़ा रहता है. इस बीच 15 मार्च 2025 को दिल्ली का एक्यूआई 85 (‘संतोषजनक’ स्तर) रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक्यूआई को लेकर एक पोस्ट वायरल हुई. इसमें दावा किया गया कि पिछले तीन साल में दिल्ली में पहली बार एक्यूआई 85 पर पहुंचा है.

विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि 2023, 2024 और 2025 में जनवरी से 15 मार्च की अवधि में इस साल 15 मार्च को पहली बार एक्यूआई 85 रहा, जो ‘संतोषजनक’ स्तर (50-100) है. 2023 में दिल्ली का एक्यूआई एक बार 50 से कम रहा था. इससे पता चलता है कि दिल्ली के एक्यूआई को लेकर भ्रामक दावा किया जा रहा है.

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Youth Sankalp News ने एक पोस्टर शेयर (आर्काइव लिंक) किया है. इस पर लिखा है, “दिल्ली की हवा हुई साफ, तीन साल में पहली बार दिल्ली की हवा का स्तर सुधरा.” पोस्टर के साथ में लिखा है,

AQI 85 पर दर्ज किया गया….
दिल्ली. पिछले तीन सालों के AQI पर नजर डाले तो दिल्ली में इन तीन सालों में AQI 85 पर पहली बार पहुंचा और दिल्ली की हवा हुई साफ़ और लोगों ने खुलकर सांस ली …हवा के साफ हुए स्तर से दिल्ली वालो को चेन की सांस मिली और प्रदूषण में कमी महसूस की गई.

vishvasnews

दिल्ली भाजपा के एक्स हैंडल से भी इस तरह की पोस्ट (आर्काइव लिंक) की गई है.



पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया. 16 मार्च को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एएनआई के हवाले से छपी खबर के अनुसार, दिल्ली में 15 मार्च को एक्यूआई 85 रहा, जो 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि में पिछले तीन साल में सबसे कम है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) का कहना है कि इस साल मार्च में पहली बार दिल्ली का एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आया है. इस श्रेणी में एक्यूआई 50 से 100 के बीच रहता है.

vishvasnews

एएनआई की वेबसाइट पर भी इस खबर को देखा जा सकता है. इसमें भी 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के दौरान तीन साल के एक्यूआई को लेकर बात की गई है.

vishvasnews

सीएक्यूएम के एक्स हैंडल से 15 मार्च को इस बारे में पोस्ट की गई है. इसमें यह भी जानकारी दी गई है, दिल्ली में 2020 के बाद से पांच साल में पहली बार मार्च के महीने में एक्यूआई ‘संतोषजनक’ रहा.



इससे यह तो साफ हो गया कि मीडिया रिपोर्ट में 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के दौरान के तीन साल के एक्यूआई का जिक्र किया गया है.

15 मार्च 2025 को जारी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अनुकूल हवाओं, हल्की बारिश/बूंदाबांदी और बेहतर मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली के एक्यूआई में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. दिल्ली का एक्यूआई 15 मार्च को 85 दर्ज किया गया है.

इसके बाद हमने 1 जनवरी से 14 मार्च की अवधि के दौरान का 2023, 2024 और 2025 का डेटा चेक किया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, तीनों वर्षों में इस अविध के दौरान किसी भी दिन हवा ‘संतोषजनक’ स्तर पर नहीं रही. इसका मतलब है कि इन तीनों साल में इस अविध में एक्यूआई 100 से ज्यादा रहा है.

vishvasnews

15 मार्च 2023 को दिल्ली का एक्यूआई 213 (‘खराब’ श्रेणी) और इसी दिन 2024 को एक्यूआई 127 (‘मध्यम’ श्रेणी) रिकॉर्ड किया गया था.

31 दिसंबर 2024 को पीआईबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, मार्च 2023 का औसत एक्यूआई 170 और 2024 में मार्च का औसत एक्यूआई 176 रहा था. 2024 में 209 दिन AQI 200 से नीचे यानी ‘अच्छी-मध्यम’ श्रेणी में रहा. कोविड वर्ष 2020 को छोड़ दें तो 2024 में ‘अच्छी से मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई थी.

31 दिसंबर 2023 को जारी पीआईबी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 2023 में पूरे साल में दिल्ली में एक दिन एक्यूआई का स्तर 50 से कम (‘अच्छी’ श्रेणी) रहा था, जबकि 60 दिन एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा था.

इससे पहले इस अवधि के दौरान दिल्ली में 2022 में 9 जनवरी को एक्यूआई 69 रिकॉर्ड किया गया था.

दिल्ली की हवा को लेकर फैलाई जा रही गलत जानकारी

इस खबर को कवर करने वाले दिल्ली में दैनिक जागरण के संवाददाता संजय का कहना है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने जनवरी से 15 मार्च की अवधि में तीन साल में एक्यूआई के 85 पहुंचने का जिक्र किया था. पिछले साल 29 सितंबर के बाद यह पहला मौका था, जब एक्यूआई 100 से नीचे आया था.

एक्यूआई को लेकर भ्रामक दावा करने वाले फेसबु​क यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. यूजर के 46 फॉलोअर्स हैं.


निष्कर्ष: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के दौरान तीन साल में पहली बार एक्यूआई के 85 पहुंचने का जिक्र किया था. इसको कुछ यूजर भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. 

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

 



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here