Will there be free treatment for elderly in private hospitals in Delhi as well Know rules of scheme

HomeUtility NewsWill there be free treatment for elderly in private hospitals in Delhi...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Arvind Kejriwal: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त किया जाएगा. इस स्कीम की खास बात है कि अब दिल्ली के बुजुर्ग प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज करवा पाएंगे. वहीं, इस बाबत अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में स्कीम के बारे में बताया है.

‘दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी’

अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर लिखा है- दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी. दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से केजरीवाल अपनी बात रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

नोएडा अथॉरिटी में बिना पैसों के नहीं हो रहा है काम? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत

‘आज मैं जो घोषणा कर रहा हूं वो भारत के इतिहास…’

इस वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं कि ‘आज मैं जो घोषणा कर रहा हूं वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्ही की वजह से हमारा देश आज यहां तक पहुंचा है. इस वजह से अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका ध्यान रखें.’

ये भी पढ़ें-

अपनी कार पर जाट, गुर्जर, राजपूत या हिंदू लिखवा सकते हैं आप? जान लीजिए नियम

उन्होंने आगे कहा कि ‘आप लोगों ने मेहनत करके देश को आगे बढ़ाया है और अब हमारा फर्ज बतना है कि हम आपका ख्याल रखें. इस वजह से हम संजीवनी योजना की घोषणा कर रहे हैं. बुढ़ापे में एक चीज सबको तकलीफ देती है और वो है बढ़ती उम्र के साथ 10 बीमारियों की चिंता. इस वजह से यह संजीवनी योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए है’. 

ये भी पढ़ें-

तमाम ट्रैफिक चालान एक झटके में हो जाएंगे माफ, इस तारीख को लग रही है लोक अदालत



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon