Mitchell Marsh Fitness Update: बीते सोमवार दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया था. इस भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने लखनऊ को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था. मार्श ने 36 गेंद में 72 रन की तूफानी पारी खेल समा बांध दिया था. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने बॉलिंग में तो खूब रंग जमाया, लेकिन वो गेंदबाजी करने नहीं आए. आखिर क्यों मार्श गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं? इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.
मिचेल मार्श पिछले साल सितंबर महीने से ही कमर में डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं. मेडिकल जांच और कुछ समय आराम के बाद उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केवल बैटिंग करने की अनुमति दी थी. मार्श अब भी गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. दरअसल भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर 2025 के दौरान भी मार्श को कमर में दर्द की समस्या से जूझते देखा गया था. खैर कमर की समस्या ही वह कारण है, जिसके चलते मार्श IPL 2025 के पूरे सीजन में बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नजर आएंगे.
दिल्ली के खिलाफ दमदार पारी नहीं आई काम
IPL 2025 शुरू होने से पूर्व मिचेल मार्श को खराब फॉर्म के लिए भी आड़े हाथों लिया जा रहा था. मगर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 36 गेंद में 72 रन की पारी खेल महफिल लूटी थी. वह अलग बात रही कि उनकी यह पारी लखनऊ की जीत के काम न आ सकी. लखनऊ ने मार्श की दमदार पारी की बदौलत 209 रन का स्कोर खड़ा किया था.
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स लगभग मैच हार ही गई थी, लेकिन आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने दिल्ली को हारी हुई बाजी जिता दी थी. विपराज निगम ने 15 गेंद में 39 रन और आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 रन की तूफानी पारी खेल दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें:
आज IPL 2025 में गुजरात और पंजाब का मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन