While frying fish oil caught fire and a man had narrow escape video goes viral on social media

0
5

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है और इस बार आग सच में लगी है. एक शख्स नदी किनारे शौक से खाना बनाने बैठा था. कढ़ाही में तेल गरम किया. बड़े ही दिल से सब्जियां काटीं. मसाले मिलाए और फिर एक बड़ी मछली को उठाकर स्टाइल में कढ़ाही में डाला. इसके बाद जो अगला सीन हुआ, उसने उस बंदे की ही हालत ‘फ्राई’ कर दी. जैसे ही मछली तेल में गई, तेल ने सीधे आग पकड़ ली और सेकेंड भर में वही आग उसके पूरे शरीर पर लहराते हुए पहुंच गई. वीडियो देख आप भी सिहर उठेंगे, लेकिन कहीं न कहीं आपकी हंसी भी छूट जाएगी.

मछली फ्राई करने के चक्कर में मरते-मरते बचा शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदा एकदम प्रोफेशनल कुक वाले अंदाज में खाना बना रहा था. बैकग्राउंड में नदी, सामने जलती हुई लकड़ियों की आंच और ऊपर रखी एक बड़ी कढ़ाही. तेल गरम होते-होते इतना खौल गया था कि जैसे ही मछली डाली, वो बुरी तरह उफन पड़ा. तेज छपाकों के बीच तेल ने हवा में आग पकड़ ली और लपटें सीधी उस शख्स के कपड़ों से टकरा गईं. अगले ही पल वह खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागता दिखता है. हालांकि बताया गया है कि शख्स को ज्यादा चोट नहीं आई है और वो पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि, वीडियो में जब आग उफान भरती है तो नजारा रूह कंपा देता है.

रील ले लेगी जान

इस पूरी घटना ने ये तो साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुकिंग करना जितना स्टाइलिश लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है, अगर जरा सी भी लापरवाही हो जाए. खासकर जब आप खुले में आग और गर्म तेल के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हों.

यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स हुए हैरान तो कुछ ने लिए मजे

वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई खुद भी फ्राई हो जाता अभी तो. एक और यूजर ने लिखा…क्या कुक बनेगा रे तू. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई कैसा लगा मौत को देखकर.

यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक ‘चाट युद्ध’ के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल 



[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here