When will which eclipse occur in 2025 Check every date in a single click

HomeGKWhen will which eclipse occur in 2025 Check every date in a...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Sankheda: ડભોઇ-બોડેલી વચ્ચે 38 કિલોમીટરના હાઇવે પરથી નાનામોટા બમ્પર દૂર કરાયા

ઠેર ઠેર બનાવાયેલા નાના કદના વાઇબ્રેટર બમ્પથી અકસ્માતના બનાવ વધ્યાં હતાંબમ્પ દૂર કરી દેવાતા ધોરીમાર્ગ પરથી પસાર થતા નાનામોટા વાહનચાલકોને રાહત થઇ લાંબા ધોરીમાર્ગ ઉપર...

साल 2024 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ चंद दिन ही बचे हैं. जिसके बाद साल 2025 की शुरूआत हो जाएगी. वहीं साल 2025 की शुरूआत होने के साथ ही आपको बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है. जिसमें ग्रहण प्रमुख है. हिंदू धर्म ग्रहण को लेकर बहुत मान्यता है, इतना ही नहीं ग्रहण को लेकर अलग से पूजा भी की जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि इस साल कब-कब ग्रहण पड़ रहा है. 

ग्रहण का लगना

ग्रहण का लगना तो पूरी दुनिया के लिए एक समान होता है. लेकिन हिंदू धर्म में ग्रहण को लेकर मान्यता बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं कई क्षेत्रों में ग्रहण को लेकर पूजा की जाती है, कुछ जगहों पर ग्रहण के दौरान घरों में भोजन नहीं बनाकर रखा जाता है. इतना ही नहीं जो भोजन बना होता है, उसे भी घर के बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में ये जानना है जरूरी है कि इस साल ग्रहण कब-कब पड़ रहा है. 

2025 में कब पड़ेगा ग्रहण

ता दें कि नया साल शुरू होने वाला है. ऐसे में ग्रहण की डेट्स को लेकर सर्च शुरू हो गई है। आज हम आपको बताएंगे कि साल 2025 में कितने ग्रहण लगेंगे. जानकारी के लिए बता दें साल 2025 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. जिनमें दो सूर्य ग्रहण होंगे, तो दो चंद्र ग्रहण होंगे. वहीं अगर साल के पहले सूर्य ग्रहण की बात करेंगे तो ये चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले लगेगा. 

सूर्य ग्रहण

आज हम आपको बताएंगे कि 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है और क्या ये भारत में दिखेगा या नहीं. जानकारी के मुताबिक 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगने जा रहा है. ये एक खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. वहीं पंचांग के मुताबिक ये सूर्य ग्रहण चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन लगने जा रहा है.

सूर्य ग्रहण का टाइम 

बता दें कि साल के पहले सूर्य ग्रहण की शुरुआत 29 मार्च 2025 की दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से होगी. जबकि इसकी समाप्ति 6 बजकर 14 मिनट पर होगी.

इन देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, उत्तरी ब्राज़ील, बरमूडा, बारबाडोस, डेनमार्क, आयरलैंड, मोरक्को, ग्रीनलैंड, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, कनाडा का पूर्वी भाग, उत्तरी रूस, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, पोलैंड, पुर्तगाल, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र में सूर्य ग्रहण दिखेगा.

सूतक लगेगा या नहीं? 

2025 के सूर्य ग्रहण का सूतक नहीं लगेगा, क्योंकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दे रहा है. बता दें कि सूतक उसी ग्रहण का माना जाता है, जो ग्रहण अपने क्षेत्र में दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें:भारत के इस राज्य में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना, अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon