when was icc champions trophy started history champions trophy 2025 bangladesh india pakistan

HomesuratSportswhen was icc champions trophy started history champions trophy 2025 bangladesh india...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

First Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जो शेड्यूल आने से पहले ही विवाद का कारण बन बैठी थी. अब आखिरकार यह ICC टूर्नामेंट दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस के अंदर रोमांच भरने के लिए कमर कस चुका है. बताते चलें कि यह चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण होगा, लेकिन बहुत कम लोग इस बाबत जानकारी रखते होंगे कि आखिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कब शुरू हुई थी और इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार किस देश ने जीता है?

कब हुई पहली चैंपियंस ट्रॉफी?

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहली बार साल 1998 में हुआ, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश ने की थी. इस टूर्नामेंट का मौजूदा फॉर्मेट ऐसा है कि 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया जाता है. मगर 1998 चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच सीधे नॉकआउट मुकाबले करवाए गए थे. नॉकआउट मैचों से पूर्व प्रीलिमिनरी मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था.

क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की बारी आई, जिनमें भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था. पहले सेमीफाइनल में अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने भारत को मात देकर फाइनल में प्रवेश पाया था. फाइनल मुकाबला ढाका में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.

किसने सबसे ज्यादा बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी?

अब तक कुल 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है. इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2006 और 2009 में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था. भारत भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ. भारत 2013 में चैंपियन, लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. उसके अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार ट्रॉफी जीती हुई है.

यह भी पढ़ें:

NPL 2024 Final: किसी को कार तो किसी बाइक, नेपाल प्रीमियर लीग की चैंपियन जनकपुर पर पैसों की भी बारिश



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon