Throwback: खान ब्रदर्स ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और ये फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई हैं. उन्हीं में से एक मैंने प्यार क्यों किया भी है. मैंने प्यार क्यों किया सुपरहिट साबित हुई थी. पर क्या पता है शूटिंग के पहले दिन ही सोहेल ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था? सोहेल अपने रोल के लिए मना करक पहले दिन ही सेट से वारस चले गए थे. उन्होंने फिल्म के कॉमेडी स्टाइल को बहुत अलग बताया था. इस बारे में एक बार सलमान खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि उनका भाई पहले दिन ही मैंने प्यार क्यों किया के सेट से चला गया था. उन्होंने कहा था- शुरुआत में सोहेल सेट से चले गए थे और फिल्म करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि – ये बहुत अलग तरह की कॉमेडी है. जिसकी वजह से डायरेक्टर डेविड धवन परेशान हो गए थे.
सैफ अली खान को करने वाले थे अप्रोच
सलमान खान ने बताया डेविड धवन परेशान हो गए थे क्योंकि 20 दिन का शेड्यूल पैक किया गया था. उन्होंने तो रिप्लेसमेंट में सैफ अली खान का नाम भी सोच लिया था. जिसके जवाब में सलमान ने कहा- हम कैसे सैफ को अब लेकर आ सकते हैं. हालांकि कुछ बातचीत के बात सोहेल इस रोल को करने के लिए राजी हो गए थे.
बता दें मैंने प्यार क्यों किया फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुष्मिता सेन और सोहेल खान अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके बाद से दोनों भाईयों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. कभी दोनों ने साथ में स्क्रीन पर काम किया है तो कभी बैक कैमरा.
ये भी पढ़ें: करोड़ों के कर्ज में डूबी थी ये हसीना, सिर पर नहीं थी छत, खाने को भी हो गई थी मोहताज, आज करोड़ो में है नेटवर्थ