महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला-What ticket will get Brijbhushan?
सांसद Brijbhushan बोले- घटना के वक्त दिल्ली में नहीं था
26 अप्रैल तक कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में है मामला
कैसरगंज उत्तर प्रदेश से सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष Brijbhushan शरण सिंह 18 अप्रैल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे…. अदालत ब्रज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय करने के लिए फैसला सुनाने वाली थी.. हालांकि, Brijbhushan का दावा है कि घटना के वक्त 7 सितंबर 2022 को वे दिल्ली में नहीं थे.. इसलिए इन आरोपों की जांच की जाए.. -What ticket will get Brijbhushan?
उन्होंने CDR की कॉपी भी मांगी है.. दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है.. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जून 2023 में ब्रजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.. उनके खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए.. इसी मामले पर पहली बार 18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया था..
आपको बता दें कि Brijbhushan शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से 2009 से लगातार सांसद हैं.. रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष रहते उन पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगाया है… दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अप्रैल को कहा कि फैसला 26 अप्रैल को सुनाया जाएगा… कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवें फेज यानी 20 मई को वोटिंग होनी है..
यहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा.. 3 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है.. स्क्रूटनी 4 मई को और नामवापसी की आखिरी तारीख 6 मई है.. कैसरंगज सीट से भाजपा के तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय और करनैलगंज विधायक अजय सिंह मजबूत दावेदार हैं.. दोनों में से किसी एक के नाम पर पार्टी सहमति दे सकती है.. आपको पहलवानों के प्रदर्शन और उस पर हुई कार्रवाई के बारे में आपको बता दें… खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया था..
मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी.. हालांकि, अप्रैल 2023 में एक बार फिर पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.. पहलवान मामले में FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे.. कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी… आपको बता दें कि ब्रजभूषण शरण सिंह 15 साल से कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं.. वे गोंडा, बलरामपुर, कैसरगंज से 6 बार सांसद रह चुके हैं.. चुनावी हलफनामे के मुताबिक Brijbhushan सिंह के पास करीब 10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है.. वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है.. उनके पास स्कॉर्पियो, फोर्ड और फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां हैं.. सरकारी डेटा से इतर Brijbhushan सिंह इलाके के करीब 50 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों के मालिक हैं..
अलग-अलग सेक्टर में ठेकेदारी का काम भी करते हैं... वे हेलिकॉप्टर और घोड़ों की सवारी के लिए भी मशहूर हैं.. अब आपको कुछ विवादों के बारे में बताते हैं.. रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष Brijbhushan ने एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था.. दरअसल, उस पहलवान की उम्र ज्यादा थी.. वो Brijbhushan के कॉलेज के नाम पर प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता था..वहां Brijbhushan बैठे थे और उन्होंने पहलवान पर हाथ छोड़ दिया…
वहीं गोंडा में आचार संहिता और धारा-144 उल्लंघन को लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद Brijbhushan शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। खरगूपुर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी द्वारा तहरीर देकर बीजेपी सांसद पर आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। Brijbhushan ने दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का काफिला लेकर जनसंपर्क किया, उन्होंने इसकी परमिशन नहीं ली थी. अब उन्हें टिकट मिलेगा या कटेगा.. इसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी…