AIRR NEWS:The Rising Threat of AI Voice Scammers: Protect Yourself Now

HomeBlog AIRR NEWS:The Rising Threat of AI Voice Scammers: Protect Yourself Now

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — AIRR NEWS:Exposing the Dark Reality: Voice Copying Scams and Stolen Rupees-what is AI Voice Scame?

Lower 02 — AIRR NEWS:The Dark Side of AI: Voice Cloning Scams Exposed

Lower 02 — How are scammers cheating people out of lakhs of rupees using AI voice technology?

Opening Anchor— नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….आजकल टीवी, न्यूज़पेपर में आपको कईं सारी ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम की खबरें सुनने को मिलती होगी….जैसे-जैसे हमारी टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसके consequences भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहे हैं….आजकल लोग AI यानि Artificial Intellengence की मदद से अपने बहुत से टास्क को आसानी से पूरा कर रहे हैं….लेकिन हैकर्स इसका गलत यूज़ करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं….-what is AI Voice Scame?

अब एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें स्कैमर्स AI की मदद से आवाज बदल कर आपको ठगने की कोशिश करते हैं और आपसे पैसे की मांग करने लगते हैं….आपको बता दें कि इस स्कैम में स्कैमर्स आपको ऐसे कॉल करते हैं, जिसमें वे आपके किसी जानने वाले या परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं और किसी इमरजेंसी का बहाना बनाकर आपसे पैसों की मांग करते हैं, आवाजें AI जनरेटेड होती हैं, इसलिए आप इनको नहीं पहचान पाते और अपना कोई करीबी समझकर उसे पैसे दे देते हैं….-what is AI Voice Scame?

इस स्कैम से बचना बड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपको जरा सी भी भनक नहीं होती है….इसी साल जनवरी में Artificial Intellengence के जरिए भतीजे की आवाज कॉपी करके ठगों ने 85 साल के बुजुर्ग से 6 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए….दरअसल, Unknwown नंबर से फोन करने वाले की न्यजीलैंड में निवास कर रहे पीड़ित के भतीजे से आवाज मिल रही थी….बुजुर्ग पीड़ित से उनके चेक की कॉपी भेजने को कहा और बोला कि खाते में 9.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर रहा है और एक खाता नंबर देते हुए पहले उसमें 6 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा….बुजुर्ग ने भतीजा समझकर उसके बताए बैंक खाते में 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए….

जब शाम को भतीजे के सही नंबर पर बात हुई तो उसने 6 लाख की रकम के लिए इनकार कर दिया….तब जाकर पता चला AI की मदद से ये फ्रॉड हुआ…. भारत में Voice Clon फ्रॉड बढ़ रहे हैं….पिछले साल नवंबर में एक 59 साल की महिला के साथ 1.4 लाख का फ्रॉड हो गया….दरअसल, महिला का एक भतीजा कनाडा में रहता है…स्कैमर्स ने AI की मदद से भतीजे की आवाज निकालकर एक बहुत बड़ी मजबूरी बताकर पैसों की मदद मांगी….बुजुर्ग महिला ने मुश्किल में फंसे भतीजे की पैसों से मदद की….

बाद में पता चला की ये सब फ्रॉड था….ऐसे तमाम फ्रॉड देश-भर के करीब हर राज्य में हो रहे हैं….कोई शर्म के चलते रिपोर्ट नहीं करता, तो किसी को रिपोर्ट करना जायज नहीं लगता है….लेकिन इस तरह के फ्रॉड से बचने का एक ही उपाय है और वो है…..किसी भी UNKNOWN कॉल पर भरोसा बिल्कुल ना करें…..अगर कोई रिलेटिव UNKNOWN कॉल पर बात करके पैसा मांगता है तो फोन काटकर उस रिलेटिव को अपने फोन से सही नंबर पर कॉल करके बात करें….इससे आप फ्रॉड से बच सकते हैं…..पूरा वीडियो देखने के लिए आपको धन्यवाद…..देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……………

RATE NOW
wpChatIcon