West Bengal के संदेशखाली जा सकते हैं PM मोदी, यौन उत्पीड़न पीड़ितों से कर सकते हैं बात

HomeCurrent AffairsWest Bengal के संदेशखाली जा सकते हैं PM मोदी, यौन उत्पीड़न...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदेशखाली पर जमकर हो रही सियासत

6 मार्च को पीएम मोदी जा सकते हैं संदेशखाली

बीजेपी ने पीड़ितों का वीडियो किया जारी

सीएम ममता बनर्जी ने संदेशखाली को बताया बीजेपी का गढ़

नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब्स की टीम ने भी किया दौरा

West Bengal के संदेशखाली में इन दिनों बेहद तनावपूर्ण माहौल है.. इस बीच खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली जा सकते हैं.. वो यहां यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से बात कर सकते हैं.. बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसकी जानकारी दी…

मजूमदार ने बताया कि PM मोदी 6 मार्च को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे.. अगर संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताएंगी, तो पार्टी इसकी व्यवस्था करेगी… वहीं भाजपा ने संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है.. 20 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में महिलाएं अपनी आपबीती सुना रही हैं..”

इसमें एक महिला ने दावा किया कि TMC नेता शिबप्रसाद हाजरा यानी शिबू हाजरा उन्हें घर से उठवाकर ले जाता था.. TMC के लोग लड़कियों की सुंदरता देखकर उन्हें अपने साथ ले जाते थे.. उनके लिए लड़कियां एंटरटेनमेंट थीं… वहीं एक महिला ने बताया कि हाजरा के लोग रात के दो बजे बुलाने आते थे.. कहते थे कि दादा यानि शिबू हाजरा बुला रहे हैं.. उनका आदेश मतलब भगवान का आदेश.. मैं रात के दो बजे जाती थी और सुबह 5 बजे आती थी.. मैं दुकान चलाती हूं.. उनके बुलाने पर नहीं जाती तो मेरी दुकान तोड़ देते..इधर  बंगाल के DGP राजीव कुमार 21 फरवरी को को संदेशखाली गए.. उन्होंने रात भर वहां रुक कर हालात का जायजा लिया.. गुरुवार को कोलकाता लौटने के बाद DGP राजीव ने कहा कि पुलिस संदेशखाली में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.. अगर लोगों को टॉर्चर करने में कोई शामिल होगा, तो हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे.

वहीं नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब्स की एक टीम गुरुवार को संदेशखाली गई .. NCST के वाइस चेयरमैन अनंत नायक ने कहा कि हम DGP राजीव कुमार और बंगाल के चीफ सेक्रेटरी बीपी गोपालिका से रिपोर्ट मांगेंगे..  वहीं इस पूरे मामले में TMC नेता शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वो महिलाओं का गैंगरेप कर रहे थे.. इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. जबकि शाहजहां अब तक फरार है.. जिसकी तलाश तगातार की जा रही है…वहीं शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है.. राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी… इस दौरन शाहजहां के 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था.. अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा.. तभी से शाहजहां शेख फरार है..  हालांकि संदेशखाली के लोगों का कहना है कि वो कहीं नहीं गया, यही हैं.. अब इस पर जमकर सिय़ासत देखने को मिल रही है.. महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में CM ममता बनर्जी ने 15 फरवरी को विधानसभा में अपनी बात रखी थी.. ममता ने कहा था कि संदेशखाली में तनाव पैदा करने की भयानक साजिश चल रही है.. संदेशखाली RSS का गढ़ है.. वहां 7-8 साल पहले भी दंगे हुए थे.. अब अगर पीएम मोदी संदेशखाली जाते हैं तो जाहिर सी बात है इस पर सियासत देखने को भरपूर मिलेगी…

RATE NOW
wpChatIcon