नगर निगम, भिलाई की टीम बुधवार को सुबह 11 बजे वार्ड-42 में मुख्य सीवरेज लाइन के ऊपर बने मकानों को तोडऩे के लिए पहुंची। मौके पर मौजूद लोग और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इसके लिए रास्ता निकाला जाए, कि बिना आवासों को तोड़े किस तरह से पाइप बिछाया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि दबाव में इसके पहले भी केनाल रोड निर्माण के दौरान लोगों के मकानों को तोड़ा गया था। अब फिर एक बार टारगेट कर आवासों को तोडऩे की तैयारी की जा रही है। इस मामले में बिना मकान तोड़े रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस पर जोन आयुक्त और उनकी टीम लौट गई।
Home high court Chattisgarh High Court Watch video.. खुर्सीपार के 70 घरों पर चलेगा बुलडोजर, भड़के लोग