Vijay Mallya को भारत लाने की तैयारी- Vijay Mallya news update
फ्रांस से भारत लाने की हो रही तैयारी
भारत ने बिना शर्त प्रत्यर्पण मांगा
माल्या की वहां भी 313 करोड़ की संपत्ति
17 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए बकाया
2019 में माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया था
भारत सरकार भगोड़े शराब कारोबारी Vijay Mallya को देश लाने की कोशिश कर रही है.. इसके लिए सरकार ने फ्रांस के अधिकारियों से बिना शर्त माल्या को भारत को सौंपने की मांग की है.. आपको बता दें कि माल्या अभी ब्रिटेन में है, लेकिन भारत इस वक्त हर उस देश से संपर्क कर रहा है, जहां माल्या की प्रॉपर्टी है.. ऐसा इसलिए, अगर माल्या ब्रिटेन छोड़कर दूसरे देश भागता है तो उसे वहां से भारत लाने में ज्यादा समय न लगे.. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और फ्रांस के बीच में माल्या के प्रत्यर्पण पर बातचीत 15 अप्रैल को काउंटर-टेररिज्म के वर्किंग ग्रुप की एक बैठक के दौरान हुई.. हालांकि, इसकी जानकारी अब सामने आई है.. -Vijay Mallya news update
फ्रांस ने इस बैठक में कुछ शर्तों के साथ माल्या के प्रत्यर्पण का ऑफर दिया, लेकिन भारत ने उनसे शर्तें हटाने को कहा है.. इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी केडी देवल शामिल हुए थे। इसके अलावा बैठक में इंटेलिजेंस एजेंसी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। किंगफिशर एयरलाइंस समेत कई कंपनियों के मालिक रहे भारतीय बिजनेसमैन Vijay Mallya पर देश के 17 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं.. आपको बता दें कि साल 2019 में Vijay Mallya को भगोड़ा घोषित किया गया था.. दरअसल माल्या 2016 में देश छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था, जहां से भारत सरकार उसे देश लाने का प्रयास कर रही है। माल्या पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं। -Vijay Mallya news update
5 जनवरी 2019 को अदालत ने Vijay Mallya को भगोड़ा घोषित कर दिया था.. पिछले साल जांच के दौरान CBI ने दावा किया था कि माल्या ने साल 2015-16 के दौरान ब्रिटेन और फ्रांस में 330 करोड़ रुपए की संपत्तियां खरीदी थीं। उस वक्त उसकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस घाटे में थी। माल्या ने खुद बैंकों को कर्ज नहीं चुकाया था। साल 2020 में ED की अपील पर फ्रांस ने वहां मौजूद माल्या की 14 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज कर लिया था.. अब आपको बताते हैं किंगफिशर कंपनी के बनने और दिवालिया होने की कहानी..-Vijay Mallya news update
पिता विट्ठल माल्या के निधन के बाद Vijay Mallya ने साल 1978 यूनाइटेड ब्रूरीज (UB) कंपनी के अंडर किंगफिशर प्रीमियम नाम से बियर कंपनी लॉन्च की थी.. 44 साल की उम्र में माल्या यूनाइटेड बुअरीज ग्रुप के चेयरमैन बन गए थे। माना जाता है कि अपनी बियर को और ज्यादा प्रमोट करने के लिए माल्या ने साल 2005 में किंगफिशर एयरलाइन्स लॉन्च की.. इसके बाद IPL टीम से लेकर फॉर्मूला वन टीम खरीदना तक को किंगफिशर के एक्सटेंडेड मार्केटिंग स्ट्रैटजी की तरह देखा गया। माल्या ने किंगफिशर के नाम से कैलेंडर निकालना भी शुरू किया था, जिसमें मॉडल्स को प्रेजेंट किया जाता था..
वहीं साल 2011 से किंगफिशर एयरलाइन घाटे में जाने लगी। 2012 तक हालात इतने खराब हो गए कि कुछ विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी। कर्मचारियों को सैलरी मिलनी बंद हो गई। धरना प्रदर्शन होने लगे.. साल 2012 के आखिर तक आधे से ज्यादा एयरक्राफ्ट्स की उड़ान ठप हो गई। 20 अक्टूबर को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने लाइसेंस रद्द कर दिया। फ्लाइट्स के ऑपरेशन्स को लेकर रेगुलेटर की शर्तें पूरी ना करने पर यह कार्रवाई हुई। फरवरी 2013 में इंटरनेशनल फ्लाइंग राइट्स को भी सस्पेंड कर दिया गया.. जुलाई 2014 तक कंपनी पर करीब 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, जिसे चुकाया नहीं गया था। इसके बाद कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था.. लेकिन अब माल्या को भारत लाने की तैयारी पूरी हो गई है..