Vijay Hazare Trophy 2024 abishek porel 170 runs mukesh kumar 4 wickets delhi capitals

HomeSportsVijay Hazare Trophy 2024 abishek porel 170 runs mukesh kumar 4 wickets...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

સાણંદના રાજવી પરિવારની જમીનનો કેસ : વકીલના આગોતરા HCએ ફગાવ્યા

વકીલે જ જમીન બારોબાર આઠ કરોડમાં વેચી છેતરપિંડી આચરીઆઠ કરોડમાં વેચેલી જમીનની બજાર કિંમત આશરે 100 કરોડ જેટલી રાજવી પરિવારના પ્રજ્ઞાચક્ષુ વ્યક્તિએ વકીલને કામ સોંપેલું સાણંદના...

Abishek Porel Century Vijay Hazare Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में एक मैच बंगाल और दिल्ली के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बंगाल ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए. इसके जवाब में बंगाल ने 41.3 ओवरों मैच जीत लिया. उसके लिए अभिषेक पोरेल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 170 रन बनाए. जबकि मुकेश ने बंगाल के लिए घातक गेंदबाज करते हुए 4 विकेट झटके. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए. इस दौरान वैभव कंडपाल ने 47 रनों की पारी खेली. अनुज रावत ने नाबाद 79 रन बनाए. उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए. हिम्मत सिंह ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 57 गेंदों में 60 रन बनाए. इसके जवाब में बंगाल ने 41.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. बंगाल को 6 विकेट से जीत मिली.

दिल्ली के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का जलवा –

दरअसल अभिषेक पोरेल और मुकेश कुमार डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. जबकि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया. अभिषेक पोरेल ने 130 गेंदों में नाबाद 170 रन बनाए. इस दौरान 18 चौके और 7 छक्के लगाए. जबकि मुकेश ने 10 ओवरों में 66 रन देकर 4 विकेट लिए.

विजय हजारे ट्रॉफी का ऐसा रहा पहला दिन –

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इसके पहले मैच में झारखंड ने आसाम को 7 विकेट से हराया. बंगाल ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया. वहीं बड़ौदा ने त्रिपुरा को 92 रनों से रौंदा. मध्य प्रदेश ने बिहार को 6 विकेट से हराया. मुंबई और कर्नाटक का मैच दिलचस्प रहा. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 382 रन बनाए. इसके जवाब में कर्नाटक ने 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें : ZIM vs AFG 3rd ODI: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बरपाया कहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके 5 विकेट, अफगानिस्तान की जीत





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon