<p>Nana Patekar ने अपनी फिल्म Vanvaas पर बात करते हुए इसकी value को आज के समय के साथ जोड़ा जहा Nana Patekar ने फिल्म को अपने एक incident से याद करते हुए कहा कि Mumbai में Shivaji Park के पास एक बहुत बड़ा मैदान है जहां शाम के समय में बहुत सारे बुजुर्ग लोग आकर बैठते है, मगर कुछ लोग ऐसे है जो वहां 6 बजे के बाद भी बैठे रहते है. वही सामने Nana Patekar का घर है. एक दिन Nana Patekar ने उनसे इसके कारण पूछा तोह उनने जवाब दिया की उनका 1 bhk का घर है और उनके बहु-बेटा को थोड़ी privacy मिले इस लिए वो 3-4 घंटे के लिए बाहर ही बैठे रहते है. जो parents के sacrifice को इस उम्र में दिखाता है.</p>
Source link