उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में इस बार हो रही भारी परेशानी, कई लोगों की गई जान

HomeBlogउत्तराखंड में चारधाम यात्रा में इस बार हो रही भारी परेशानी, कई...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Char Dham Yatra  जाने से पहले जरा संभलकर-Uttarakhand latest update

रिकॉर्ड श्रद्धालुओं से सिस्टम की सांसें फूलीं-Uttarakhand latest update

45 किमी का जाम, लोग 25 घंटे से फंसे

दर्शन के इंतजार में अब तक 10 की मौत

क्या आप भी चार धाम यात्री में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.. क्या आप इसके लिए बुकिंग करने जा रहे हैं.. तो जरा रुकिएगा.. क्यों आपको अभी इस यात्रा पर नहीं जाना चाहिए.. आज हम आपको इस वीडियो में बताएंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. अगर आप अभी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल दें, क्योंकि गंगोत्री-यमुनोत्री धामों पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के चलते सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं..-Uttarakhand latest update

दोनों धामों के लिए जब आप हरिद्वार से आगे बढ़ते हैं तो 170 किमी दूर बरकोट तक 45 किमी लंबा जाम नजर आ जाएगा... बरकोट से आगे यमुनोत्री और गंगोत्री के रास्ते हैं.. सब जाम हैं.. यहां से उत्तरकाशी का 30 किमी का रूट वन-वे है, इसलिए मंदिर से लौट रही गाड़ियां पहले निकाली जा रही हैं..

मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर 20-25 घंटे बाद आ रहा है… इसी इंतजार में बीते 4 दिन में यमुनोत्री-गंगोत्री जा रहे 10 लोग रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। इनमें 5 की जान 14 मई को गई है.. तीन ऐसे हैं, जिन्होंने गाड़ी में दम तोड़ दिया.. जिन 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई, उन सभी की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी.. इनमें से 4 को डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी.. चार धाम यात्रा में सबसे ज्यादा जो परेशानी हो रही है वो ये है कि न रुकने का ठिकाना है और खाने-पीने की व्यवस्था.. गंगोत्री जाते वक्त उत्तरकाशी से 20 किमी आगे बढ़ते ही सड़क किनारे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग आराम करते दिखने लगेंगे.. Uttarakhand latest update

यहां न खाने का ठिकाना है और न रुकने का..  आसपास के गांवों के लोग पानी की बोतल के 30 से 50 रु. तो शौचालय उपयोग का 100 रु. तक ले रहे हैं.… गंगोत्री रूट पर छह दिन से जाम में फंसे महाराष्ट्र, मप्र, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली के 7 हजार यात्रियों ने आगे की यात्रा स्थगित कर लौटना ही मुनासिब समझा।​​​​​ हालांकि, ​केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्तों पर जाम कम है.. आपको बता दें इस बार श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है.. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक पिछले साल 28 मई तक यमुनोत्री में 12,045 तो गंगोत्री में 13,670 यात्री ही पहुंचे थे, लेकिन 14 मई को दिनभर में 27 हजार लोग यमुनोत्री पहुंचे.. सड़कों पर बहुत दबाव है..

इस बार अब तक करीब 26 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.. अभी कपाट खुले 4 दिन ही हुए हैं, जबकि यात्रा नवंबर तक चलेगी.. 2023 में मई से नवंबर तक रिकॉर्ड 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.. कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन पहुंचे हैं। सरकारी इंतजाम 2023 के यात्रियों की संख्या के आधार पर हुए थे..  पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 1200 साल से हो रही है, लेकिन पहली बार इतने श्रद्धालु पहुंचे हैं.. पिछले साल यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल तो केदारनाथ के 25 अप्रैल और बद्रीनाथ के 27 अप्रैल को खुले थे..

तब यात्रा के शुरुआती पांच दिनों में 52 हजार लोग ही पहुंचे थे..  इस बार चार दिन में 1.30 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं। 2023 में इतने लोग 16 दिन में पहुंच पाए थे… देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालु व्यवस्था ना होने की वजह से परेशान हो रहे हैं… गुजरात सरकार ने गांधीनगर में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर बनाया है. सेंटर ने उत्तराखंड सरकार से बात कर गुजराती श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए कहा है.. उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 12 मई शुरू हो गई है.. केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे और यमुनोत्री के कपाट सुबह 10:29 बजे खोले गए ..

  दोपहर 12:25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए.. जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से हो रहे हैं… केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे… यहां पहले ही दिन हजारों लोगों की भीड़ के कारण अव्यवस्था देखने को मिली.. इन चारों धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे.. पिछले साल यह आंकड़ा 7 से 8 हजार के बीच था। यहां करीब 1500 कमरे हैं,

जो भरे हुए हैं। रजिस्टर्ड 5,545 खच्चर बुक हो चुके हैं..हरिद्वार और ऋषिकेश में 15 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच चुके हैं.. चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने दर्शन किए थे.. आपको बता दें कि पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोग पहुंचने से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थीं.. इसी से सबक लेते हुए उत्तराखंड पुलिस और पर्यटन विभाग ने पहली बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या सीमित कर दी है..  पिछले साल चारों धामों में रोजाना 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे रहे थे.. पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार लोग बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री तो 11 हजार लोग गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे.

यानी चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग दर्शन करेंगे… बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह के मुताबिक ऑनलाइन पूजा इस बार 30 जून तक ही होगी.. इसमें श्रीमदभागवत पाठ के लिए 51 हजार रु. तो महाभिषेक के लिए 12 हजार रु. तय हुए हैं.. पहली बार चार धाम यात्रा मार्ग पर 400 से ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इनमें 256 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। फिर भी श्रद्धालु यात्रा में कम से कम 7​ दिन का प्लान बनाकर आएं, ताकि घटते-बढ़ते तापमान में शरीर ढलता रहे.. –Uttarakhand latest update

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि चारों धाम 3 हजार मीटर से ऊपर हैं और पहाड़ों पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है.. इसलिए श्रद्धालु 7 दिन का प्लान बनाकर निकलें.. इतना ही नहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर के मुताबिक पहली बार चारधाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है.. इसमें 4 लोग एक धाम की यात्रा साढ़े तीन लाख रु. में कर सकते हैं.. यदि चारों धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 1.95 लाख देने होंगे.. 

किराए में आना-जाना, रुकना, खाना शामिल है.. हेलिकॉप्टर भी वहीं रहेगा। एक ही दिन में वापसी का रेट 1.05 लाख रु. रहेगा…. तो इस बार व्यवस्थाएं तो कई की गई हैं लेकिन बावजूद इसके श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. आप चार धाम यात्रा पर जरूर जाइए लेकिन पूरी एहतियात के साथ… ऐसी ही खबरों के लिए आप देखते रहिए AIRR NEWS…

tags

chardham yatra latest update,chardham yatra 2024,chardham yatra news,anchor= anant bhatt,category= news,latest news in hindi,hindi news,yamunotri dham, char dham yatra package cost,char dham yatra,chardham yatra,char dham yatra 2024,chardham yatra 2024,char dham yatra package,chardham yatra 2024 update,chardham yatra package 2024,char dham yatra registration,chardham yatra opening date 2024,char dham yatra registration 2024,chardham yatra registration 2024,chardham yatra 2024 online registration,char dham,kedarnath yatra,kedarnath yatra 2024,kedarnath yatra 2024 update,kedarnath yatra registration 2024

RATE NOW
wpChatIcon