मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं…और जो करते हैं, उसपर खुद भी अमल करते हैं…जी हां, जिस वीआईपी कल्चर पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री yogi Adityanathऔर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा रोक लगा रहे हैं…खास लोगों को आम बनने की सलाह दे रहे हैं…उसपर पहला प्रहार प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.. 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने वो कर दिखाया था.. जिसकी मांग ना जाने कब से हो रही थी.. जिसपर देश की सबसे बड़ी अदालत तक चिंता जाहिर कर चुकी थी.. प्रधानमंत्री मोदी ने ना सिर्फ देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने की पहल की.. बल्कि खुद भी हमेशा उसपर अमल करते नजर आए.. ऐसे कई मौके आए.. जब पीएम मोदी अपने एक्शन से आम और खास का फर्क मिटाते दिखे..ये बताने के लिए कि देश में VIP कल्चर की कोई ज़रूरत नहीं है औऱ इसे हर हाल में खत्म करना होगा…-Uttar Pradesh latest update
मुख्यमंत्री yogi Adityanath और हिमंत बिस्वा सरमा आज जिस वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कह रहे हैं..लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसकी नींव कई साल पहले ही डाल चुके हैं.. देश को बता चुके हैं.. उन्हें वीआईपी कल्चर पसंद नहीं है.. 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने.. वीआईपी कल्चर पर सबसे बड़ा प्रहार किया था.. साफ कर दिया था कि अब देश में VIP कल्चर नहीं चलेगा…जब भारत सरकार ने ऐलान किया कि लाल बत्ती के वीआईपी कल्चर को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा रहा है, तो इसका पूरे भारत में ज़बरदस्त स्वागत हुआ.
इसमें कोई शक नहीं.. दोराय नहीं.. मोदी अलग फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.. वो अक्सर अपने फैसलों से लोगों को चौकाते हैं.. सात साल पहले उन्होंने अपने ऐसे ही एक फैसले से सबको हैरान कर दिया था.. क्योंकि ये फैसला वीआईपी कल्चर से जुड़ा था…सितबंर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में लाल बत्ती के सीमित इस्तेमाल की पैरवी की थी.. इसके बाद 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई.. तो अपने पहले ही कार्यकाल में मोदी सरकार ने वीवीआईपी कल्चर खत्म कर के.. हर भारतीय को बराबर अहमियत देने का फैसला लिया-Uttar Pradesh latest update
साल 2017 में मोदी कैबिनेट ने फैसला लिया था कि सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों सहित किसी भी VVIP की गाड़ी पर लालबत्ती नहीं होगी.. एंबुलेंस और फायर ब्रिगे़ड जैसे आपात परिस्थितियों में काम आने वाले वाहनों में ही लाल बत्ती का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई थी…-Uttar Pradesh latest update
मोदी सरकार के इस फैसले पर देश की जनता ने खुशी जाहिर की थी.. और इसकी वजह भी थी.. गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाने का मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा में था.. सालों से ये बहस का मुद्दा बना हुआ था.. वीवीआईपी कल्चर की जरूरत क्या है.. और इस बहस को अपने फैसले से मोदी सरकार ने खत्म कर दिया..तब सबसे पहले लाल बत्ती हटाने का काम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था.. मंत्रिमंडल की बैठक के फौरन बाद उन्होंने अपनी कार से लाल बत्ती हटा ली थी..
साल 2017 में मोदी कैबिनेट ने फैसला लिया था कि सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी
क्या आने वाले दिनों में VIP कल्चर पूरी तरह से गायब हो जाएगी?
VIP कल्चर देश के क्यों हटना चाहिए?
#narendramodi #bjp #india #modi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath #congress #hindu #rss #delhi #indian #namo #politics #instagram #hinduism #covid #indianarmy #indianpolitics #news #mumbai #bjpindia #bhfyp #hindutva #memes #bharat#hindustan #pmmodi #lockdown#airrnews