Trending Video: खाने और चटकारे की जब बात आती है तो लोग अलग अलग तरह से इसे डिफाइन करते हैं. कुछ वेज को स्वादिष्ट बताते हैं तो कुछ नॉनवेज को जायकेदार मानते हैं. हालांकि यह बात सच है कि दुनिया में नॉनवेज कंज्यूम करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. जब जबान का चटकारा सुबह की तल्खी से बाहर निकल कर किसी अच्छे जायके की तलब में मरे जाता है तो उसकी इस ख्वाहिश को जिंदा करता है नॉनवेज.
इसका स्वाद जब किसी की जबान को लगता है तो फिर यह दिमाग से होते हुए दिल पर कब्जा कर लेता है और फिर शुरू होती है इसे पाने की जद्दोजहद. इसी जद्दोजहद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां नॉनवेज की शॉप के बाहर लगी लोगों की लंबी कतार को देखकर आप अपना सिर पीट लेंगे. जी हां, यह लाइन इतनी लंबी है मानों मांस नहीं, राशन की दुकान पर चावल और शक्कर बंट रहे हों.
मांस खरीदने के लिए उमड़ा लोगों के हुजूम
वीडियो साउथ के किसी राज्य का बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मांस की दुकान पर यह कतार होली के अवसर पर लगी. देश के कई राज्यों में होली खेलने के बाद नॉनवेज खाने की परंपरा है. जहां लोग दिनभर की थकान उतारने के लिए रात के खाने में मांस का सेवन करते हैं. दावा किया जा रहा है कि उसी सिलसिले में ये लाइन लगी हुई है.
वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह सब हुआ दुकान पर लगी भीड़ को लेकर. हुजूम लोगों का इतना था कि दुकानदार को सभी ग्राहकों से लाइन लगाने को कहना पड़ा. कुछ लोगों को इंतजार करते हुए एक घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया, लेकिन फिर भी वे अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को virarmerijaan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वाह भाई वाह…आज तो रंगे हाथों पकड़े गए. एक और यूजर ने लिखा…बाप रे मांस के लिए इतनी भीड़. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बुरा ना मानों होली है.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो