Uproar in Parliament over Parliament attack case. Derek O’Brien suspended from Rajya Sabha for the entire session

HomeCurrent AffairsUproar in Parliament over Parliament attack case. Derek O'Brien suspended from Rajya...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Uproar in Parliament over Parliament attack case. Derek O’Brien suspended from Rajya Sabha for the entire session

संसद हमले मामले में संसद में हंगामा.. Derek O’Brien पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड 

संसद पर हमले मामले में जमकर हंगामा हो रहा है… संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन कार्यवाही शुरू होते ही… विपक्षी सांसदों ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में हंगामा किया.. राज्यसभा में TMC सांसद Derek O’Brien वेल में आ गए, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए.. उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा. इसके बाद डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया… वहीं, लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सांसदों को ध्यान रखना होगा कि वो ऐसे लोगों को संसद में दाखिल होने का पास न दें, जिनकी वजह से अराजकता फैलने का डर हो… लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सभी को आश्वासन दिलाया कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है..जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला लोकपभा पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ की मांग की.. ​​​​​ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा..  उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर की घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी.. उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है… वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सभी ने घटना की निंदा की है.. स्पीकर ने मामले का संज्ञान ले लिया है.. हमें सतर्क रहना होगा कि हम संसद में दाखिल होने के लिए किसे पास मुहैया कर पाते हैं… सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो अराजक माहौल पैदा कर सकें.. भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी.. लोकसभा की ही तरह राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया.. सांसदों ने नारे लगाते हुए संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस की मांग की… इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सदन के वेल में आ गए.. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई.. उनके न मानने पर सभापति ने उन्‍हें फौरन सदन से बाहर जाने को कहा…  इधर, 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में मीटिंग के बाद विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे… विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की मांग भी करेगी.. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.. इसमें कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया और जांच की मांग की.. इधर, लोकसभा में आज तीन नए क्रिमिनल बिल पर बहस होनी है..  शुक्रवार 15 दिसंबर को इस पर वोटिंग होगी.. गृह मंत्री अमित शाह ने 11 दिसंबर को तीनों पुराने क्रिमिनल बिल वापस लेकर इन्हें पेश किया था… उन्होंने बताया कि पुराने बिल के 5 खंडों में बदलाव किया गया है.. ज्यादातर सुधार व्याकरण और भाषा से जुड़े हैं… स्पीकर ओम बिड़ला ने तीनों बिल पर चर्चा के लिए कुल 12 घंटे दिए हैं… हालांकि संसद हमले की 22वीं बरसी पर जिस तरह हमला हुआ वो वाकई कई सवाल खड़े करता है… 

#Politics #Parliament #DerekOBrien #Rajyasabha #Jagdeepdhankhar #loksabha #rajnathsingh #security #amitshah #congress #bjp #governmentn #india #2023 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon