मतगणना शुरू होने के बाद से ही रुझानों में NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा था जो अब नतीजों में बदल गया है…शुरूआती रुझानों के बाद कोई भी पार्टी अपनी जीत को लेकर दावा नहीं कर रही थी…लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया सियासी तस्वीर साफ होती गई…-UP political update
देश के सबसे बड़े सूबे की बात करें तो मोदी सरकार में मंत्री अजय मिश्र टेनी, स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, भानु प्रताप वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति और कौशल किशोर चुनाव हार गए हैं…अयोध्या में बड़ा उलटफेर हुआ है…BJP के लल्लू सिंह 40 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं…चुनाव से ठीक पहले पूरी दुनिया में ख्याति बटोर रही श्रीराम नगरी अयोध्या में भी BJP का निराशा जनक प्रदर्शन देखने को मिला…तमाम एग्जिट पोल के दावों को गलत साबित करते हुए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और अयोध्या में भी अपना जीत का परचम लहराया…-UP political update
वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी, नगीना से चंद्रशेखर, और लखनऊ से राजनाथ सिंह चुनाव जीत गए हैं…वहीं, आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ और सुल्तानपुर से मेनका गांधी चुनाव हार गई हैं…इस चुनाव में देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ी जीत दर्ज की है…यादव परिवार की बात करें, तो आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव चुनाव जीत गए हैं…BJP के लिए सबसे बड़ा झटका देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से ही मिला है…सियासी समीकरणों की बात करें तो कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता के लिए जीत की सीढ़ी UP से होकर जाती है और BJP की वही सीढ़ी कमज़ोर हो गई…जिसके चलते उसकी 400 पास वाली हवा निकल गई…
UP की सबसे ज्यादा चर्चा में कोई सीट थी तो वो थी अमेठी जहां से 2019 में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई थी…कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी को हराया था…इस चुनाव में जब राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़कर रायबरेली से पर्चा भर तब उनपर डरकर भागने का आरोप लगा…लेकिन असल नतीजों ने 400 पार की हवा निकाल दी है…चुनावी फिजा बदल दी…2019 में कांग्रेस का किला ढहाने वाली मोदी कैबिनेट की मंत्री समृति ईरानी अपनी सीट नहीं बचा पाई…वोटों से हार गईं…कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें बड़ी शिकस्त दी…
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की जीत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे…आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई!
रायबरेली सीट से राहुल के पर्चा दाखिल करते ही जिस राहुल गांधी पर BJP ने डरकर भागने का आरोप लगाया था वही कांग्रेस के शहजादे वायनाड और रायबरेली दोनों सीट से चुनाव जीत गए हैं…यानि एग्जिट पोल के आंकड़ों के बिल्कुल उलट नतीजे आए…राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि ये एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी पोल है…
शुरूआती रुझानों के बाद कोई भी पार्टी अपनी जीत को लेकर दावा नहीं कर रही थी
क्या इंडिया गठबंधन 5 साल तक एकजुट रह पाएगा
एग्जिट पोल के उलट नतीजे आने का क्या कारण हो सकता है