Accused of Murder of Tata Steel Business Head dies in police encounter

0
63
up Murder Case news

Lower 01 – Fatal Encounter: accused in Murder Case Killed by Police-up Murder Case news

Lower 02 – Deadly Encounter: Police Fatally Shoot accused in Murder Probe

Lower 03 – Fatal Confrontation: Police shoot and kill accused in murder investigation

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वो किसी की जान लेना एक मजाक समझते हैं…अगर कोई विरोध करता है तो उस पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं कतराते हैं….ऐसा ही एक केस कुछ दिनों पहले हुआ था….उसी केस से जुड़ी घटना हाल ही में हुई है….दरअसल टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है…-up Murder Case news

इस हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है…आरोपी बदमाश दक्ष दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला था….बीते शुक्रवार की सुबह साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दक्ष मारा गया…वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक भी घायल हुआ है….आपको बता दें कि 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या हुई थी…3 मई की रात को लूट के बाद आरोपी दक्ष और उसके साथियों ने विनय त्यागी की हत्या कर दी थी….

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में हुई लूट और हत्या की घटना के बाद ये बदमाश फरार चल रहे थे… बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल भी रिकवर हुआ है…ये बेहद चिंताजनक है कि दिल्ली में लूटपाट और हत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं…पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने इस मामले पर गंभीरता से काम करने का आदेश दिया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं फिर भी बढ़ती जा रही हैं….

इसी साल फरवरी में ईस्ट दिल्ली के मधु विहार इलाके में रात में एक 32 साल के व्यक्ति के साथ लूटपाट की गई और कथित तौर पर 4 लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी…वहीं पिछले साल नवंबर में पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में एक 17 साल के लड़के को लूट लिया गया और उसकी हत्या कर दी गई…पुलिस ने बताया कि मृतक से कथित तौर पर 350 रुपये लूटने वाले 16 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है….

आप सोचिए इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा क्राइम कोई कैसे कर सकता है ? आजकल देश में छोट-बड़े सभी अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि जरा सा विरोध करने पर ये सामने वाले की बेरहमी से हत्या कर देते हैं….ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के सभी लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए…अनजान जगहों और रात के समय अकेले बिल्कुल भी सफर ना करें….

हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें….अगर आप ऐसे अपराधियों के चुंगल में फंस भी जाए तो बिना कुछ देरी किए और बिना विरोध किए अपना कीमती सामान उन्हें सौंप दें…क्योंकि आपकी जान से बढ़कर कुछ नहीं है…कोशिश करें कि हमेशा सतर्क रहें……क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

#TataSteel

#MurderAccusation

#PoliceEncounter

#JusticeServed

#CrimeNews

#LegalSystem

#BreakingNews

#BusinessHead

#CriminalJustice

#LawEnforcement

#Investigation

#CrimeScene

#TrueCrime

#CriminalCase

#LawAndOrder

#CrimeWatch

#PoliceInvestigation

#MurderCase

#TataSteelNews

#policeencounter

#Ghaziabad #upnews #VinayTyagimurder #encounter #tatasteelbusiness #topnews #hindinews #ghaziabadpolice#airrnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here