UP Board Intermediate Practical Exam Starts from this date in January check here upmsp

HomesuratEducationUP Board Intermediate Practical Exam Starts from this date in January check...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 2025 के लिए आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं) प्रयोगात्मक परीक्षाओं की डेट्स घोषित कर दी गई हैं. बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार को मंडलवार परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा.

पहला चरण
23 से 31 जनवरी 2025 तक पहले चरण में प्रयोगात्मक परीक्षा 23 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. इस चरण में आगरा मंडल, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटल और बस्ती मंडल के जिलों में परीक्षा होगी.

दूसरा चरण
1 से 8 फरवरी 2025 तक दूसरे चरण की परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. इस चरण में अलीगढ़ मंडल, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जिलों के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी.

सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा सचिव ने बताया कि इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाओं का आयोजन होगा. साथ ही, इन परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत

प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं
 4 से 10 जनवरी तक वहीं, विद्यालय स्तर पर कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. दूसरी ओर, हाईस्कूल (10वीं) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर पिछले साल की तरह ही विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएंगी.

हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा
10 जनवरी से अंक अपलोड हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. यह प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू होगी.

परीक्षाएं
11 से 21 जनवरी तक इसके अलावा कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon