Unwashed Clothes Trend: Are You Joining In?

HomeBlogUnwashed Clothes Trend: Are You Joining In?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बिनाधोएकपड़ेपहननेकाबढ़रहाहैट्रेंड, क्याआपभीहैंउसमेंशामिल?

हम सभी हमेशा साफ कपड़े पहनना चाहते हैं और चाहते भी हैं कि हमारे आस-पास के लोग साफ कपड़े पहनें…समाज में लोगों के रहन-सहन के स्तर को भी उनके कपड़ों से आंकने का चलन है…यानि साफ-सुथरे औऱ धुले हुए कपड़े हमेशा से स्टेटर सिंबल रहे हैं और अब जब एक ऐसी मुहिम चल पड़ी है जिसमें कपड़ों को भी नहीं धोना है तो आप क्या कहेंगे? आज हम अपने इस वीडियो में इसी चलन की बात करेंगे…

रोज नहाकर धुले हुए कपड़े पहने वालो के लिए बिना धोए कपड़ों का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल होता है…इतना ही नहीं अगर उन्हें किसी और के बारे में यह चीज पता चल जाए तब भी वो असहज हो जाते हैं…यानि हम हमेशा से चाहते हैं कि हमारे साथ उठने-बैठने वाले भी साफ कपड़े पहनें…इन सबके बीच पश्चिमी देशों में कपड़े ना धोने का एक अभियान चला है…इसका नाम  रखा गया है ‘नो वॉश’ जिसे एक फेमस डेनिम कंपनी ने शुरू किया है…इसके तहत एक-एक साल तक कपड़ों-अंडरवियर को बिना धोए पहनने का ट्रेंड है…इसका एक क्लब भी बनाया गया है जिसके मेंबर इस अभियान के उद्देश्य को पूरा तो करते ही हैं साथ ही दूसरे लोगों को इससे जोड़ने का काम भी करते हैं…

इस मुहिम से कई बड़े फैशन डिजाइनर भी जुड़े हैं जिसमें से एक नाम स्टेला मैक्कार्टनी का भी है…इनका कहना है कि जब तक किसी चीज को साफ करने की जरूरत नहीं होती है उसे साफ नहीं करना चाहिए…साथ ही उनका ये भी मानना है कि कपड़ों को रोज धोने से पर्यावरण को नुकसान भी होता है…अब भले ही आप इन सब बातों से कपड़े को बिना धुले पहनने के लिए प्रेरित ना हो लेकिन बिना पानी और साबुन के कपड़ों को साफ करने के उपाय आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं…

कपड़ों में तेल का दाग लग जाए तो इसे डिटर्जेंट के घोल में डालने की जरूरत नहीं है…अगर तेल का दाग ताजा है तो आप इसे टिश्यू और बेबी पाउडर से ही साफ कर सकते हैं…इसके लिए कपड़े पर तेल का दाग लगते ही इसपर टिश्यू रख दें… ऐसा करने से सारा तेल यह सोख लेगा…फिर इस पर बेबी पाउडर छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें…अब इसे झाड़कर हटा लें…कपड़े पर जरा भी दाग के निशान नजर नहीं आएंगे…

एक और तरीका है…कपड़ों को साफ करने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं…इससे आपको कपड़ों को लंबे समय तक धोने की जरूरत नहीं पडेगी…इस एक चीज की मदद से आप कपड़ों पर लगे स्याही, लिपस्टिक जैसे पक्के दाग को मिनट भर में हटा सकते हैं…इसके लिए कपड़े के दाग लगे हुए जगह के नीचे एक शीट रखें…अब इस पर एल्कोहल में कॉटन को भिगोकर लगाएं, अब कुछ देर के लिए इसे सूखने दें…जिससे पक्के दाग भी रफूचक्कर हो जाएंगे…

जींस को आपको तब तक धोने की जरूरत नहीं, जब तक इसमें कोई जिद्दी दाग ना लग जाए…बाकि इसे फ्रेश रखने और इसकी बदबू को दूर करने के लिए आप इसे फ्रिज में रातभर के लिए रख सकते हैं….डेनिम बनाने वाली कंपनी भी इस बात का दावा करती है कि जींस को बार-बार पानी और डिटर्जेंट में धोने से यह जल्दी खराब हो जाते हैं…बार-बार धोने से खराब हो जाते हैं इसका मतलब ये तो नहीं हो सकता कि हम कपड़ों को धोना छोड़ दें लेकिन ये मुहिम हमें यही सिखा रही है…

 #nowash #clothes #cleanliness

RATE NOW
wpChatIcon