Uncle taught lesson to girl who was making reel on railway platform by pushing her video goes viral

HomeTrendingUncle taught lesson to girl who was making reel on railway platform...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Bhavnagar મેડિકલ કોલેજમાં રેગિંગ અને અપહરણ કેસમાં 8 આરોપીઓને પોલીસે દબોચ્યા

https://www.youtube.com/watch?v=alD0lMWbkTIભાવનગરમાં મેડિકલ કોલેજમાં રેગિંગ અને અપહરણ કેસમાં પોલીસે કાર્યવાહી છે,રેગિંગ અને અપહરણમાં 8 આરોપીઓની ધરપકડ કરવામાં આવી છે,અલગ અલગ 2 ગુનામાં કુલ 9 આરોપી...

रील बनाने वाले लोगों से तो पूरा देश परेशान है ही, अब ये रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भी परेशान करने लगे हैं. रील पुत्र जब तक आपकी फोन डिस्प्ले पर है तब तक तो ठीक, लेकिन जैसे ही ये सामने आते हैं लोग इनसे किनारा करना शुरू कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रील बनाने वाले छपरियों को देखकर अपना आपा खो बैठते हैं और फिर उनकी ढंग से बनाते हैं रेल. सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में रील बना रही लड़की को अंकल ने ऐसा सबक सिखाया कि अब वो शायद ही कभी लोगों के बीच रील बनाने की हिम्मत करेगी. जी हां, मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी रिलैक्स महसूस करेंगे.

रील बना रही लड़की पर भड़क उठा शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी हुई है. ट्रेन के पास दो शख्स खड़े बातें कर रहे हैं. लेकिन तभी ट्रेन से पापा की परी गाने की धुन पर थिरकती हुई बाहर निकलती है और जोर जोर से उछलते हुए अंकल के पास खड़े होकर रील बनाने लगती है. पहले तो दोनों अंकल खड़े होकर चुपचाप ये तमाशा देखते हैं, लेकिन सब्र का बांध है, कभी तो भरेगा ही. बस फिर क्या था, अंकल के सब्र के बांध का गेट टूटा और सारा गुस्सा नाच रही लड़की पर उतर गया. अंकल ने पापा की परी को धक्का देते हुए ट्रेन से दूर कर दिया, जिसके बाद लड़की आग बबूला होकर उल्टा अंकल पर ही चीखने चिल्लाने लगी.

धक्का देकर लगाया दिमाग ठिकाने

जैसे ही अंकल लड़की को धक्का देते हैं वैसे ही लड़की चीखकर अंकल को पागल कहती है. जिसके बाद अंकल कहते हैं कि यह सब तमाशा करने की जगह है क्या. यह रेलवे स्टेशन है. जिसके बाद अंकल कहते हैं कि कहीं और जाकर बनाइए, जिस पर लड़की आग बबूला होकर पुलिस बुलाने की धमकी देने लगती है. जिसके बाद अंकल उसे और अच्छे से लताड़ लगाते हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अंकल एक दम सही कह रहे हैं, रील बनानी है तो कहीं और जाकर बनाओ. एक और यूजर ने लिखा…ये तो स्क्रिप्टेड लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…रील पुत्रों को सबक सिखाने का वक्त अब आ गया है.

यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों…? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400