नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपनी फ्लैगशिप बाइक Ultraviolette F77 MACH 2 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि यह बढ़ी हुई कीमतें अगले साल जनवरी से लागू होंगी. इसका मतलब यह है कि अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं तो दिसंबर तक का समय है.
कंपनी ने कहा है कि Ultraviolette F77 MACH की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये बनी रहेगी, लेकिन इसके कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर दाम बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 5% तक की छूट भी दी है.
Ultraviolette ने यह फैसला इनपुट लागत में वृद्धि और बदलते मार्केट ट्रेंड्स के चलते लिया है. इसके अलावा कंपनी ने F77 MACH 2 और MACH 2 Recon वेरिएंट्स पर 14,000 रुपये तक का ईयर-एंड बेनिफिट भी देने की घोषणा की है, जो सीमित समय तक उपलब्ध रहेगा.
इस इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस इसकी सबसे बड़ी खासियत है. Ultraviolette F77 का पावरट्रेन 40.2 एचपी की मैक्सिमम पावर और 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें 10.3 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 323 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.
फीचर्स के मामले में यह बाइक बेहद एडवांस है. इसमें LED हेडलाइट्स, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम समेत कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. Ultraviolette का दावा है कि यह बाइक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बेहतरीन राइडिंग अनुभव प्रदान करती है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:34 IST