रूस के 8 इलाकों में यूक्रेन का ड्रोन अटैक, पावर स्टेशन और फ्यूल डिपो तबाह

HomeBlogरूस के 8 इलाकों में यूक्रेन का ड्रोन अटैक, पावर स्टेशन और...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रूस के 8 इलाकों में यूक्रेन का ड्रोन अटैक-Ukraine drone attack in Russia

3 पावर स्टेशन और फ्यूल डिपो तबाह किए

रूस का दावा- 50 ड्रोन मार गिराए

अमेरिकी की यूक्रेन को आर्थिक मदद

अमेरिका से लगभग 5 लाख करोड़ रुपए की मदद

यूक्रेन की स्पेशल फोर्सेज ने 20 अप्रैल की रात लंबी दूरी तक मार करने वाले ड्रोन्स से रूस के 8 इलाकों पर हमला किया... अमेरिकी मीडिया CNN ने इसकी जानकारी दी.. हमले में रूस के 3 पावर सब-स्टेशन्स और एक फ्यूल डिपो में आग लग गई… न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बेलगोरोद शहर के गवर्नर के हवाले से बताया कि हमले में 2 आम नागरिकों की मौत भी हुई है.. रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इस अटैक की पुष्टि की है.. उन्होंने कहा है कि रूस के डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन के करीब 50 ड्रोन्स को मार गिराया है...-Ukraine drone attack in Russia

रूस भी यूक्रेन में इस तरह के हमले कर एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाता है.. यूक्रेन में ठंग की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.. यहां न्यूनतम तापनाम माइनस में दर्ज किया जा रहा है.. रूसी सेना इसी का फायदा उठाकर यूक्रेन पर हमला कर रही है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. दरअसल रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे यूक्रेन ने अपने कई ड्रोन्स रूस के 8 इलाकों में भेजे.. -Ukraine drone attack in Russia

हमले का टारगेट रूस का एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर था जो मिलिट्री से जुड़ी इंडस्ट्रीज को ऊर्जा देता है.. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस , डिफेंस इंटेलिजेंस और स्पेशल फोर्सेस का एक जॉइंट ऑपरेशन था.. यूक्रेन के हमले के बाद कई इलाके में पावर और पानी सप्लाई ठप हो गई है… आपको बता दें कि रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए लगातार हमले किए जा रहे हैं. हाल ही के महीनों में यूक्रेन ने रूस के तेल रिफाइनरियों, टर्मिनलों के साथ-साथ एनर्जी इंफ्रा पर हमले बढ़ाए हैं।

CNN के मुताबिक यूक्रेन रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए इस तरह के हमले कर रहा है…. यह हमले लंबी दूरी और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली ड्रोन्स की मदद से किए जा रहे हैं…इससे पहले मार्च में भी यूक्रेन ने रूस की 3 रिफाइनरीज को निशाना बनाया था..  आपको बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने यूक्रेन को आर्थिक मदद देने वाले बिल को पास कर दिया है.. इस बिल के पास होने के बाद यूक्रेन को अमेरिका से लगभग 5 लाख करोड़ रुपए की मदद मिलेगी.. इसमें से 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपए से अमेरिकी हथियारों और सुविधाओं की आपूर्ति के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा 91 हजार करोड़ रुपए से इस इलाके में अमेरिकी सैन्य अभियानों की फंडिंग की जाएगी। वहीं बिल में शामिल लगभग 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपए यूक्रेन को एडवांस टेक्नोलॉजी वाले हथियार खरीदने के लिए मिलेंगे..वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बिल के पास होने पर अमेरिकी सांसदों का आभार जताया.. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि “में अमेरिकी सांसदों और खास तौर पर स्पीकर माइक जॉनसन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि बिल अमेरिकी सीनेट से भी जल्द पास हो जाएगा। इस युद्ध के शुरुआती दिनों से ही अमेरिका ने अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया है..”.. ऐसी ही और खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

RATE NOW
wpChatIcon