Trouble over seat sharing in INDIA alliance in UP… Akhilesh Yadav’s attitude tough
यूपी में INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर पेंच… अखिलेश के तेवर सख्त
मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ तल्खियों को पीछे छोड़कर Akhilesh Yadav ने सीट बंटवारे का ऑफर दिया है…. 2 दिन पहले दिल्ली में हुई संगठन बैठक में Akhilesh Yadav ने कहा कि कांग्रेस को यूपी में हैसियत के हिसाब से सीट देंगे.. शर्त रखी कि जहां भी कांग्रेस का बड़ा चेहरा होगा या क्षेत्रीय समीकरण उनके पक्ष में होगा.. उसी को टिकट दिया जाएगा… अखिलेश के इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.. इससे साफ है कि INDIA गठबंधन की सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं होगा.. संकेत है कि NDA गठबंधन के सहयोगी दल BJP से पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुनी लोकसभा सीट चाहते हैं…. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 65 और 15 के फॉर्मूला के तहत उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सीट बंटवारे में करने की इच्छा जताई थी.. इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की तरफ से अलग-अलग तरीके की बयानबाजी होना तेज हो गई थी… फिलहाल अखिलेश यादव ने खुद बयान देकर इस सीट बंटवारे की संख्या पर विराम लगाया था.. लेकिन Akhilesh Yadav ने ये भी दावा किया था कि वो उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे का नेतृत्व जरूर करना चाहेंगे… वहीं किसान और जाट की पॉलिटिक्स करने वाली राष्ट्रीय लोक दल पश्चिम उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर तैयारी कर रही है.. लेकिन जयंत चौधरी 5 सीटों पर पूरी तरीके से लोकसभा चुनाव में उतरने पर फोकस कर चुके हैं… इसमें प्रमुख रूप से बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद लोकसभा सीट है… आरएलडी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने का फैसला किया है..फिलहाल रालोद कम से कम 12 लोकसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है… सूत्रों की मानें तो पार्टी सीट बंटवारे के व्यापक मसौदे पर निर्णय लेने में सपा को छूट देते हुए अपनी रणनीति को नया रूप दे रही है. 5 सीटों में से, आरएलडी ने 2019 के चुनावों में मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी हार गई थी… इस हिसाब से पार्टी ने पांच सीटों पर दावेदार पेश की है..पार्टी सोनभद्र की जगह बुंदेलखंड की कोई कुर्मी बाहुल्य सीट लेना चाहती है.. यदि ऐसा हुआ तो साल 2019 में सोनभद्र सीट से अपना दल के सांसद पकौड़ी लाल का पत्ता कट जाएगा… पार्टी की पहली पसंद जालौन है. इसके अलावा प्रतापगढ़ की भी दावेदारी पेश की है… दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चंदौली‚ गाजीपुर‚ घोसी सीटों पर दावेदारी पेश कर रही है लेकिन हाल ही में हुए घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के हारने से पार्टी की विश्वसनीयता में कमी आई है.. यूपी से अभी तक सुभासपा का कोई भी सदस्य लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाया है… वहीं निषाद पार्टी और भाजपा के गठबंधन के बाद ये पहला लोकसभा चुनाव है लेकिन पिछले दिनों हुए चुनावों में निषाद पार्टी का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा.. इस लिहाज से पूर्वांचल की कुछ सीटें मिलने की उम्मीद है.. कुलमिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो रही है.. अब कितनी सीटों पर सहमति बनती है या आने वाला वक्त बताएगा..
#politics #akhileshyadav #assembly #election #congress #delhi #BJP #ghaziabad #meerut #muzaffarnagar #mathura #uttarpradesh #indiangov #india #2023 #airrnews