राशन घोटाला मामले में TMC नेता गिरफ्तार, रेड डालने गई ED टीम पर समर्थकों ने हमला किया 

HomeCurrent Affairsराशन घोटाला मामले में TMC नेता गिरफ्तार, रेड डालने गई ED टीम...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

राशन घोटाला मामले में TMC नेता गिरफ्तार 

रेड डालने गई ED टीम पर समर्थकों का हमला

आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में छापेमारी करने गई ED और CRPF की टीम पर शुक्रवार को भीड़ ने हमला किया था… ED ने अब इस मामले में TMC नेता शेख शाहजहां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.. शाहजहां वही शख्स है, जिसके घर छापा मारने के दौरान 5 जनवरी को टीम पर हमला हुआ था… ED ने शनिवार को बयान जारी कर बताया- ऐसी आशंका है कि शेख शाहजहां 5 जनवरी को हुई घटना के बाद देश छोड़कर भाग सकता है.. हमने TMC नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया है.. TMC leader arrested

पश्चिम बंगाल में कोरोना के दौरान कथित तौर पर हुए हजारों करोड़ रुपए के राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को राज्य में 15 ठिकानों पर छापा मारा था.. टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर भी रेड डालने गई थी.. इस दौरान उन पर TMC समर्थकों ने जानलेवा हमला किया था.. ED ने शुक्रवार रात हमले को लेकर बयान जारी किया। जांच एजेंसी ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर बताया- करीब 800 से 1000 लोगों की भीड़ ने हत्या करने के इरादे से हमला किया था। भीड़ के पास लाठियां, पत्थर, ईंट जैसे हथियार थे। हमले में 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है.. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ED अफसरों पर भीड़ के हमलों की निंदा की.. उन्होंने कहा कि कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं रखने वाले और अपने कुकर्मों के लिए जेल जाने से डरने वाले लोग जांच एजेंसियों पर ऐसे हमले करते हैं… दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संदेशखाली में जो घटना हुई, वैसी घटना भारत में कहीं नहीं होती.. आज गुंडों में इतनी हिम्मत है, ये उसका उदाहरण है..

ये घटना इस राज्य में सत्तारूढ़ दल और पुलिस बल के बीच संबंध को साबित करती है… कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है लेकिन भाजपा चुप है। एक ठोस कदम उठाना समय की मांग है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है.. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैश और पर्स भी छीन लिए… इसके अलावा उनके वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था…. मामले में एक अन्य आरोपी TMC नेता शंकर अध्य को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है..

वहीं बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ED पर हुए हमला की घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हमले को खतरनाक बताते हुए कहा- यह घटना चिंताजनक और निंदनीय है। लोकतंत्र में सभ्य सरकार का कर्तव्य बर्बरता को रोकना एक है। अगर कोई सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है, तो भारत का संविधान अपना काम करेगा। राज्यपाल ने DGP और गृह सचिव को तलब किया… वहीं बीजेपी ने घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की है.. साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की…. अब इस पर सियासत जमकर हो रही है.. 

RATE NOW
wpChatIcon