लोकसभा चुनाव के लिए TMC ने घोषित किए उम्मीदवार-TMC Announced
TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा की
क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी बनाया उम्मीदवार
नुसरत जहां-मिमी चक्रवर्ती का टिकट कटा
सभी 42 उम्मीदवारों का कराया गया रैंप वॉक
इंडिया गठबंधन के बावजूद ममता अकेले लड़ रहीं चुनाव
बीजेपी ने रैंप वॉक को बताया फेयरवेल रैली
लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस यानि TMC ने 10 मार्च को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी… पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है.. इसके अलावा आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और दुर्गापुर से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का नाम शामिल है.. TMC ने बशीरहाट लोकसभा सीट से एक्ट्रेस नुसरत जहां और जादवपुर सीट से एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का टिकट काट दिया है…. TMC ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 16 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है.. इनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं.. -TMC Announced
इसके अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े चेहरे रचना बनर्जी को हुगली और दीपक अधिकारी देव को घाटल से टिकट दिया है…वहीं बैरकपुर से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर TMC नेता अर्जुन सिंह बीच में ही ममता का मंच छोड़ कर चले गए.. 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद अर्जुन ने भाजपा का दामन थाम लिया था.. TMC के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी ने इन्हें बैरकपुर सीट से हराया था.. हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले त्रिवेदी भी भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद यहां तृणमूल के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा, इसके बाद अर्जुन सिंह 22 मई 2022 को भाजपा छोड़कर वापस TMC में आ गए.. -TMC Announced
कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन को बैरकपुर से टिकट मिलेगा, लेकिन उनकी जगह पार्थ भौमिक को टिकट दे दिया गया.. दूसरी तरफ महुआ की सांसदी भले ही चली गई है लेकिन TMC ने उन्हें दोबारा मैदान में उतारा है… कृष्णानगर लोकसभा सीट से TMC ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा को मैदान में उतारा है.. 2019 में यहीं से महुआ जीती थीं.. 8 दिसंबर 2023 को कैश-फॉर-क्वेरी मामले में उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई.. महुआ को पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में दोषी पाया गया.. एथिक्स कमेटी ने लोकसभा में 500 पेज की रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें महुआ की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश थी..
मामले को लेकर वोटिंग हुई इसमें बहुमत महुआ के खिलाफ रहा, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने निष्कासन प्रस्ताव पास कर दिया.. इसके बाद महुआ ने 15 दिसंबर को निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई.. फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है..वहीं TMC ने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है.. 2 मार्च को बीजेपी ने यहीं से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को टिकट दिया था.. इसके बाद पवन सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच तनातनी की चर्चा होने लगी.. हालांकि, पवन सिंह अगले ही दिन 3 मार्च को आसनसोल से चुनाव लड़ने से पीछे हट गए… इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी थी..
2019 में आसनसोल सीट से भाजपा से बाबुल सुप्रियो सांसद बने.. इसके बाद वे 17 सितंबर 2021 को TMC में शामिल हो गए और बालीगंज विधानसभा से चुनाव जीते. अक्टूबर 2022 में विधायक बनने के बाद बाबुल सुप्रियो ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया.. यहां उपचुनाव हुए और TMC से शत्रुघ्न सिन्हा जीत गए.. उन्होंने BJP की अग्निमित्रा पॉल को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में TMC की ये पहली रैली हुई.. अभिषेक बनर्जी के बाद ममता बनर्जी मंच पर पहुंचीं और लोगों का अभिवादन किया.. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी.. इसके बाद अभिषेक बनर्जी एक-एक कर 42 नाम बोलते गए और कैंडिडेट मंच पर सामने आते गए.. इसके बाद सभी प्रत्याशियों के साथ ममता ने रैंप वॉक किया..
ममता विपक्ष के I.N.D.I. अलायंस में शामिल हैं, लेकिन वे राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं.. वहीं विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC की ये फेयरवेल रैली है.. लोकसभा चुनाव में इनका सफाया हो जाएगा.. TMC नेता गुंडे और भ्रष्ट हैं.. उनका डाउनफॉल शुरू हो चुका है. अधिकारी ने बताया कि भाजपा संदेशखाली में रैली करने की योजना बना रही है…