North Korea के सनकी तानाशाह किम जोंग उन का हथियारों से प्यार उसकी सनक में बदल गया है…वो हथियारों के साथ ही अपने जीवन का हर पल गुजारना चाहता है…कभी कभी उसकी तड़प इतनी बढ़ जाती है कि वो खुद ही हथियारों के गोदाम में पहुंच जाता है…उन्हें उठाकर एक्शन में फोटो खिंचवाता है और फिर उन तस्वीरों और हथियारों के जखीरे के साथ सुपर पावर अमेरिका को भी डराता है…-threat to america from north korea
North Korea ने एक बार फिर अमेरिका को डराया…हथियारों से सुपर पावर को धमकाया
North Korea के सनकी तानाशाह किम जोंग उन का हथियारों से प्यार उसकी सनक में बदल गया है…वो हथियारों के साथ ही अपने जीवन का हर पल गुजारना चाहता है…कभी कभी उसकी तड़प इतनी बढ़ जाती है कि वो खुद ही हथियारों के गोदाम में पहुंच जाता है…उन्हें उठाकर एक्शन में फोटो खिंचवाता है और फिर उन तस्वीरों और हथियारों के जखीरे के साथ सुपर पावर अमेरिका को भी डराता है…-threat to america from north korea
किम की इस तस्वीर को देखिए…किस तरह वो एक मिलिट्री साइट पर पहुंचकर हथियारों के साथ पोज दे रहे हैं…तस्वीरें खिंचवा रहे हैं…और जब किम की यही बारूदी तस्वीरें वायरल होती हैं तो सुपर पावर अमेरिका के सीने पर भी सांप लोट जाता है क्योंकि उसे भी पता है कि किम जिस तरह से अपने हथियार प्रेम को बढ़ावा दे रहा है वो अमेरिका के लिए भी घातक है…
North Korea की सरकारी मीडिया के मुताबिक हाल के महीनों में किम ने हथियारों के साथ अपनी सार्वजनिक उपस्थिति बढ़ा दी है…जो सियोल और वाशिंगटन के साथ टकराव का संकेत देते हैं…सियोल में कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार किम ने बीते 3 महीने में 11 बार हथियारों के गोदाम और फैक्ट्रियों में पहुंचकर हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने और उन्हें और खतरनाक बनाने का आदेश दिया…
किम की बढ़ती ताकत बाइडेन को सोने नहीं दे रही…उनकी नजरें सनकी के परमाणु बेड़े को निहार रही है…अमेरिका को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं किम जोंग उन अपने दुश्मनों को मिटाने के लिए न्यूक्लियर अटैक न कर दे…यही वजह है कि अमेरिका ने किम को एक बार फिर बड़ी धमकी दे दी है…कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरिया के खिलाफ किए गए किसी भी परमाणु हमले का तेज, जबरदस्त और निर्णायक जवाब दिया जाएगा…अमेरिका या इसके सहयोगी देश के खिलाफ परमाणु हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसका परिणाम किम जोंग उन की सत्ता की समाप्ति होगा…
अमेरिका सनकी की बारूदी सनक के बारे में अच्छी तरह जानता है…बाइडेन ने किम जोंग के अटैकिंग मोड को देखते हुए बड़ी चेतावनी दी थी..महज दो लाइन के बयान में बाइडेन ने जता दिया था कि North Korea को लेकर अमेरिका की तैयारी कितनी बड़ी है…अमेरिका और North Korea के बीच तनातनी अब जुबानी नहीं बारूदी हो चुकी है….किम न्यूक्लियर तैयारी कर रहा…किम ने साल 2022 में अपने देश के लिए हथियारों के मामले में सबसे ज्यादा तरक्की की थी..इसकी शुरुआत शॉर्ट रेंज की मिसाइलों की टेस्टिंग से हुई जो दक्षिण कोरिया को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई थी…इसके बाद बारी आई मध्यम दूरी की मिसाइलों की, जो जापान को निशाना बना सकते थे…साल के आख़िर आते-आते उत्तर कोरिया ने अपनी अब तक की सबसे ताक़तवर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का कामयाबी से परीक्षण कर लिया…जिसका निशाना अमेरिका तक है…
क्या इस साल भी किम सबसे ज्यादा हथियार बनाएगा?
अमेरिका के लिए किम कितनी बड़ी परेशानी है?