this telecom company offering youtube premium service for free for 24 months check details

HomeTechnologythis telecom company offering youtube premium service for free for 24 months...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

CG Video : ‘छत्तीसगढ़ की रामायण’ पर छिड़ी ‘महाभारत’, देखिए किस नेता को क्या बताया गया है

CG Video : छत्तीसगढ़ में रामायण से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा नेताओं की तुलना भगवान और रामायण...

रिलायंस जियो एक बार फिर शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी जियोफाइबर और एयरफाइबर पोस्टपेड प्लान के साथ 2 साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम सर्विस बिल्कुल फ्री दे रही है. इससे एयरफाइबर और जियोफाइबर यूजर बिना किसी विज्ञापन या अन्य बाधा के 2 साल तक यूट्यूब की प्रीमियम सर्विस का आनंद ले पाएंगे. इस सर्विस में वीडियो के शुरुआत में आने वाले 10-20 सेकंड की एड भी नहीं दिखती हैं. आइये जानते हैं कि इस सर्विस का बेनेफिट कैसे लिया जा सकता है.

इन प्लान पर फ्री मिल रही है यूट्यूब प्रीमियम की सर्विस

जियोफाइबर और एयरफाइबर के चुनिंदा प्लान पर ही यूट्यूब प्रीमियम की सर्विस फ्री मिल रही है. यूजर्स 888 रुपये, 1,199, 1,499, 2,499 और 3,499 रुपये के प्लान पर यह सर्विस फ्री पा सकते हैं. यूट्यूब प्रीमियम में एड फ्री वीडियो के साथ-साथ बैकग्राउंड प्ले और अनलिमिटेड डाउनलोड्स जैसे बेनेफिट्स भी मिलते हैं. बता दें कि भारत में यूट्यूब प्रीमियम का मासिक सब्सक्रिप्शन स्टूडेंट्स के लिए 89 रुपये और इंडिविजुअल के लिए 149 रुपये पड़ता है. फैमिली प्लान के लिए हर महीने 299 रुपये चुकाने होते हैं.

BSNL भी दे रही ऐसे बेनेफिट्स

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी अपने ब्रॉडबैंड प्लान में डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन देती है. BSNL के Superstar Premium Plus प्लान में ग्राहकों को हर महीने 150Mbps की स्पीड के साथ 2,000GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा कंपनी डिज्नी हॉटस्टार, शेमारू, हंगामा, जी5 और सोनी लाइव आदि OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.

Airtel पेश करती है यह शानदार प्लान

जियो और BSNL की तरह एयरटेल भी अपने फाइबर यूजर्स के लिए शानदार प्लान पेश करती है. कंपनी 999 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 200 Mbps की स्पीड से इंटरनेट देती है. इसके अलावा यूजर्स को प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार समेत 20 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

बिना YouTube पर पब्लिश किए वीडियो से भी पैसे कमा रहे YouTubers, ये कंपनियां दे रही मोटी रकम, जानें मामला



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon