Ration Card Re-Applying Process: भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो खुद के दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के तहत कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाती है. सरकार इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जारी करती है. जिसका इस्तेमाल करके राशन डिपो से राशन लिया जा सकता है.
बिना राशन कार्ड के कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिलता है. हाल ही में खबर आई है कि भारत के इस राज्य के 1.27 लाख राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं. जानें अगर किसी का राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाता है यह रद्द हो जाता है. तो फिर कैसे दोबारा उसके लिए अप्लाई किया जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर में 1.27 लाख राशन कार्ड कैंसिल
राशन कार्ड भारत में गरीब जरूरतमंदों को जारी किया जाता है. इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. लोगों को वह पात्रताएं पूरी करनी होती हैं. तब जाकर उन्हें राशन कार्ड जारी किया जाता है. लेकिन कई बार जो लोग अपात्र होते हैं. वह भी राशन कार्ड बनवा लेते हैं. ऐसे लोगों के राशन कार्ड फिर बाद में सरकार द्वारा कैंसिल कर दिए जाते हैं. और ऐसा ही हुआ है जम्मू कश्मीर राज्य में, साल 2013 से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल 1,27,872 फर्जी और डुप्लिकेट राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं. वहीं इस दौरान बात की जाए तो फिर पूरे देश भर में 5.87 करोड़ राशन कार्ड कैंसिल किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर लीक से हो सकता है बड़ा हादसा, इस्तेमाल के वक्त इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे करें दोबारा अप्लाई
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि अगर आपने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया था. यानी आप अपात्र थे फिर भी राशन कार्ड बनवाया और इसी वजह से आपका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया गया था. तो फिर आपको दोबारा राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. लेकिन किसी और वजह से अगर आपका राशन कार्ड कैंसिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से बनवाया आयुष्मान कार्ड तो पड़ जाएंगे मुसीबत में, जान लें क्या मिल सकती है सजा
तो इसके लिए आप अपने स्थानीय खाद आपूर्ति कार्यालय जाकर संपर्क कर सकते हैं. और उनसे पूछ सकते हैं आपका राशन कार्ड क्यों कैंसिल किया गया है. इसके बाद आप दोबारा फॉर्म भरकर राशन कार्ड को चालू करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. या फिर आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधार में ऐड्रेस अपडेट करवाते वक्त गलत एड्रेस प्रूफ कर दिया जमा, जानें ऐसे में फीस का रिफंड मिलेगा या नहीं