Lower 01 – The Top 10 Gangsters in India: A Detailed Look
Lower 02 – The Dark Side of India: Stories of the Top 10 Gangsters
Lower 02 – How did the Top 10 Gangsters in India rise to Power?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..सिद्धूमूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर गोलीकांड के बाद पूरे देश में गैंगस्टर्स को लेकर चर्चा हो रही है….ऐसे में हम आपको इस वीडियो में देश के उन 10 गैंगेस्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने कांड से पूरे देश को हिला कर रख दिया था…इनमें से कुछ की हत्या हो चुकी है, लेकिन आज भी उनका गैंग चल रहा है…..
1. सबसे पहले बात करते हैं बिश्नोई गैंग की…सरेआम दिन-दहाड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग पूरे देश में चर्चा में आ गया था….लॉरेंस पर करीब 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं….लॉरेंस पहले जोधपुर और भरतपुर की जेल में बंद था लेकिन सिक्योरिटी कारणों की वजह से अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है….चौंकाने वाली बात ये है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर भी आसानी से अपना गैंग चलाता है….माना जाता है कि अभी उसके गैंग में करीब 500-600 अपराधी शामिल हैं…दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही वीडियो कॉल पर देश के न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू देता है और किए गए अपराध और अपने अगले अपराध की भी जानकारी देता है….जेल के बाहर उसका काम गोल्डी बराड़ संभालता है…गोल्डी बराड़ ने पंजाब और पंजाब के बाहर कई कत्ल करवाए हैं….इस समय गोल्डी देश से बाहर और सूत्रों के अनुसार उसकी हत्या कर दी गई है….
2. अब बात करते हैं सुक्खा काहलवां गैंग की….एक समय में कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां का खौफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के साथ ही पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था….साल 2000 से 2015 तक इस गैंगस्टर का नाम 60 से ज्यादा अपराधिक वारदातों में आया था…इस गैंग पर हत्या, डकैती, गैंगवार समेत कई गंभीर मामले थे…20 जनवरी 2015 को विक्की गोंडर गैंग के सदस्यों ने सुक्खा काहलवां की पुलिस हिरासत में ही गोली मारकर हत्या कर दी….लेकिन आज भी सुक्खा का गैंग एक्टिव है…सुक्खा काहलवां की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर America से गिरफ्तार किया गया था….
3. अब बात करते हैं देवेंदर बंबीहा गैंग की….एक समय में देवेंदर बंबीहा गैंग के नाम से दूसरे गैंगस्टर तक कांपा करते थे….2016 में पुलिस एनकाउंटर में बंबीहा मारा गया लेकिन इसका गैंग आज भी एक्टिव है….लॉरेन्स बिश्नोई के करीबी दावा करते हैं कि सिद्धू मूसेवाला की देवेंदर बंबीहा गैंग से नजदीकियां थीं…पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई कि सिद्धू मूसेवाला लारेंस बिश्रोई के गिरोह देवेंद्र बंबीहा को सपोर्ट कर रहा था..मूसेवाला की हत्या के बाद से बंबीहा गैंग भी सक्रिय हो गया है। गैंग ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का एलान कर दिया है….हाल ही में कपूरथला में गैंगस्टर देविंदर बंबीहा के नाम पर WhatsApp कॉल करके 25 लाख की रंगदारी मांगी गई….वहीं कुछ हफ्ते पहले पंजाब की मोगा पुलिस ने देवेंदर बंबीहा गैंग के 6 गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था…
4. अब बात करते हैं बदन सिंह बद्दो की….पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगेस्टर बदन सिंह बद्दो पर यूपी पुलिस ने ढ़ाई लाख और दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है….बदन सिंह बद्दो के पिता चरण सिंह 1970 के दशक में जालंधर छोड़कर यूपी के मेरठ में रहने आ गए थे…सात भाइयों में सबसे छोटे बदन सिंह बद्दो ने भी ट्रांसपोर्ट के कारोबार में कदम रखा…इसी दौरान उसके संबंध इलाके के बदमाशों से हो गए और साल 1988 में अपराध की दुनिया में कदम रखा…बदन सिंब बद्दो ने 1996 में एक वकील की हत्या की…बद्दो के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के मामले दर्ज हैं….पुलिस ने गिरफ्तार भी किया लेकिन रुपये और पार्टी का लालच देकर पुलिसकर्मियों को ही ठगकर फरार हो गया…सात जून 2023 को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को कोर्ट के भीतर गोलियों से छलनी कर दिया गया था…इस हत्याकांड का मास्टमाइंड बदन सिंब बद्दो ही था…इस समय बदन सिंब बद्दो की विदेश भागने की आशंका है…वहीं योगी सरकार द्वारा बद्दो की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा चुका है…
5. अब बात करते हैं गुरबख्श सेवेवाला गैंग की…पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हत्या, लूट, अपहरण और फिरौती के लिए बदनाम गुरबख्श गैंग की भी खूब चर्चा है….इस गैंग का सरगना रंजीत सेवेवाला 2015 में मारा गया था….इसके बाद उसका भाई गुरबख्श इस गैंग को चला रहा है…गुरबख्श भी 2017 में पकड़ा गया था, लेकिन आज भी वह जेल से गैंग को ऑपरेट कर रहा है….
6. अब बात करते हैं जग्गू भगवानपुरिया गैंग की….पंजाब में ये गैंग सबसे ज्यादा एक्टिव है…किडनैपिंग, वसूली, हाई-वे रॉबरी, इस गैंग का खास पेशा है….गैंग का मुखिया जग्गू भगवानपुरिया है….उसे 2015 में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था….हालांकि, इसके बाद भी वो जेल से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है…हाल ही में जालंधर पुलिस की गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 बदमाश को हथियारों के जखीरों के साथ पकड़ा है…
7. अब बात करते हैं शहाबुद्दीन और अताउर्रहमान गैंग की…यूपी के ये दो कुख्यात गैंगेस्टर कई साल से यूपी पुलिस को चकमा दे रहे हैं…कहा जाता है कि ये दोनों मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर रहे हैं…आपको बता दें मुख्तार अंसारी की जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई है….शहाबुद्दीन और अताउर्रहमान का नाम विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में भी आया था….यूपी पुलिस ने दोनों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम रखा है…..
8. अब बात करते हैं राघवेंद्र यादव गैंग की…यूपी के गोरखपुर जिले के झंगहा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या में वांछित आरोपी और गैंगस्टर राघवेंद्र यादव पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है…कहा जाता है कि 90 की दशक में जिस श्रीप्रकाश शुक्ला के नाम से हर कोई खौफ खाता था, उससे ज्यादा खौफ राघवेंद्र का है….राघवेंद्र पर एक दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं….
9. अब बात करते हैं सभापति यादव एंड ब्रदर्स गैंग की….यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले सुभाष एंड ब्रदर्स गैंग की चर्चा भी पूरे प्रदेश में होती है….पांच-पांच लाख रुपये के इनामी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभापति यादव और उसके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव को साल 2022 में कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था…
10. अब बात करते हैं गोंडर एंड ब्रदर गैंग की…पंजाब के सबसे खतरनाक गैंगस्टर्स में गोंडर एंड ब्रदर्स का नाम शामिल है…इसका मुखिया विक्की गोंडर है…हाल ही में जालंधर पुलिस ने विक्की गोंडर गैंग का एक बड़ा गुर्गे को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था…ये वही विक्की गोंडर है, जिसने पंजाब के नामचीन गैंगस्टर सुक्खा काहलवां को पुलिस हिरासत में दिन दहाड़े मार डाला था…इसी गैंग पर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को धमकी देने का भी आरोप है…विक्की गोंडर अभी जेल में है और वहीं से वह पूरा गैंग ऑपरेट कर रहा है….-The Top 10 Gangsters in India
इन तमाम गैंग्स ने पुलिस और पब्लिक दोनों की नाक में दम कर रखा है….देखना होगा पुलिस कैसे इन गैंग्स से निपटती है….हमारा ये पूरा वीडियो देखने के लिए आपका धन्यवाद…देखते रहिए AIRR NEWS……..
#IndianGangsters
#CrimeStories
#GangsterLife
#IndiaCrime
#CriminalMinds
#NotoriousGangsters
#GangsterChronicles
#InfamousCriminals
#IndianUnderworld
#GangsterLegends
#CrimeBosses
#MafiaLife
#GangsterCulture
#TrueCrimeIndia
#GangsterTales
#CrimeHistory
#IndianMafia
#GangsterEmpire
#CriminalMasterminds