The Mysterious Disappearance of an MBA Student

HomeBlogThe Mysterious Disappearance of an MBA Student

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

The Mysterious Disappearance of an MBA Student

एक MBA छात्र का रहस्यमय ढंग से गायब होना

एक शांत, सुहावने दिसंबर की दोपहर थी। एक छात्रा अपने मैनेजमेंट कॉलेज की   और निकली , जहा पर वो एमबीए की पढ़ाई कर रही थी और उसका सपना था कि वह एक दिन बड़ी कंपनी में मैनेजर बनेगी। 

लेकिन वह दिन कभी नहीं आया, वो युवती अभी तक वापस नहीं लौटी।

मुजफ्फरपुर स्थित एल एन मिश्रा इंस्टीट्यूट की छात्रा यशी सिंह , 2022 के दिसंबर महीने में अचानक गायब हो गयी थी।  आपको बता दे की ,मुजफ्फरपुर के भगवान पुर चौक से यशी गायब हो गयी थी , जो अपने ननिहाल में रहती थी और MBA की पढ़ाई कर रही थी। 

यशी के अपहरण की खबर ने पूरे शहर को हिला दिया, उसके परिवार ने तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने उम्मीद लगाई कि उनकी बेटी जल्द ही घर वापस लौट आएगी।  लेकिन वो उम्मीद अब तक पूरी नहीं हुई है।

स्थानीय जानकारो के अनुसार, यशी काफी डिप्रेशन में रहती थी। इस एक साल के अंतराल में पुलिस से लेकर ईओयू तक इस मामले में खोजबीन कर चुकी है , लेकिन इस मामले में उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा तो, इस केस की जांच सीआइडी के डीएसपी के पास चली गयी। आपको बता दे की पुलिस ने इसी साल मई महीने में युवती की तलाश में रेड लाइट एरिया में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की थी,  लेकिन पुलिस के हाथ यहाँ भी खाली ही रहे।

इस बीच, परिवार के समर्थन में कुछ मानवाधिकार संघठनो इस मामले की जाँच को हाई कोर्ट के द्वारा करवाने की मांग की , जिसके परिणामस्वरूप कोर्ट ने भी इस मामले की निगरानी शुरू कर दी।

तमाम कोशिशों के बावजूद भी जब यशी का कुछ पता नहीं चल पाया तो आखिरकार पुलिस ने घोषणा की कि , जो भी व्यक्ति यशी की सूचना देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

ऐसा नहीं है की पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है , बल्कि सीआइडी ने दो महिलाओ को हिरासत मे लेकर पूछताछ की थी , इनमे से एक सदर और दूसरी अहियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. सीआइडी की टीम ने दोनो महिलाओं से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की है कि,  आखिरकार गायब छात्रा की फेसबुक आइडी ये महिलाएं कैसे इस्तेमाल कर रहीं थीं।  दोनों से पूछताछ के दौरान कोई ठोस सुराग नहीं मिलने की बात कही जा रही है।  ना तो इस मामले में सदर थाने की पुलिस कुछ भी बोल पा रही है और ना ही सीआइडी के अधिकारी कुछ भी आधिकारिक रूप से बोल रहे हैं।

इस तरह यशी का गायब होना आज भी अनसुलझी गुत्थी ही बना हुआ है।  बाकि इस दिसंबर में इस मामले की अदालत में सुनवाई होगी।

#education #MBA #college #MishraInstitute #student #yashisingh #Muzaffarpur #Bihar #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon