Lower 01 – The Gupta Brothers: A Timeline of Power and Influence-The Gupta Brothers news
Lower 02 – Power Players: The Gupta Brothers of Saharanpur-The Gupta Brothers news
Lower 03 — The Gupta Brothers: A Story of Success and Scandal
नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS….आज हम अपने वीडियो में बात करेंगे गुप्ता बंधुओं की जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़े-बड़े सनसनीखेज कारनामे किए हैं…इनकी लाइफ स्टोरी बेहद फिल्मी है….Saharanpur के एक सामान्य परिवार से निकलकर दक्षिण अफ्रीका में करोड़ों का कारोबार बनाने और फिर घोटाले के आरोपों में देश छोड़ने के बाद जेल जाने वाले गुप्ता बंधुओं की कहानी बहुत सी कंट्रोवर्सी से भरी हुई है….
गुप्ता बंधुओं की कहानी की शुरुआत साल 1993 में हुई, तब तीनों भाई अजय, अतुल और राजेश दक्षिण अफ्रीका पहुंचे और धीरे-धीरे अपना कारोबार फैलाते हुए देश के सबसे अमीर कारोबारी बन गए….कुछ साल पहले गुप्ता बंधुओं पर आरोप लगा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ मिलकर करोड़ों का घोटाला किया…मामले में जैकब जुमा पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ था, जिसके चलते बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा…
राष्ट्रपति जैकब जुमा पर आरोप लगा था कि उन्होंने गुप्ता परिवार को अवैध तरीकों से फायदा पहुंचाया…..हाल ही में यूपी के Saharanpur से गुप्ता बंधु एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं…पिछले दिनों दुबई में गुप्ता ब्रदर्स के दो भाइयों की गिरफ्तारी के बाद इस बार अजय गुप्ता और उनके बहनोई की गिरफ्तारी चर्चा का कारण बनी है….एक समय था जब गुप्ता बंधुओं की गिनती दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर कारोबारियों में हुआ करती थी, लेकिन बीते कुछ साल से इनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं…गुप्ता बंधु की ब्रिटेन और अमेरिका में एंट्री आज भी बैन है….
दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्टाचार को देखते हुए गुप्ता बंधुओं पर ये प्रतिबंध लगाया गया था….गुप्ता बंधुओं के किस्से बहुत हैं जिनमें से एक किस्सा क्रिकेट से भी जुड़ा है…. बात नवंबर 2005 की है और साउथ अफ्रीका टीम भारत के साथ सीरीज के लिए भारत आई हुई थी…ये वो समय था जब गुप्ता ब्रदर्स दक्षिण अफ्रीका के सबसे शक्तिशाली व्यापारिक परिवारों में से एक थे…
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में एक मैच खत्म किया था और अगले मैच के लिए बेंगलुरु जाने वाली थी…लेकिन प्लेयर्स को चार्टर्ड फ्लाइट से हैदराबाद से 1,400 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के Saharanpur लाया गया…वो इसलिए क्योंकि गुप्ता ब्रदर्स चाहते थे कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सितारे उनके गृहनगर Saharanpur में प्रदर्शित हों….उन दिनों एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, ग्रीम स्मिथ, मखाया एनटिनी, आंद्रे नेल जैसे क्रिकेट सितारों को पगड़ी पहनाकर तांगे में Saharanpur का चक्कर लगवाया गया था….
वहीं दूसरा किस्सा गुप्ता ब्रदर्स के बच्चों की शादी से जुड़ा है….साल 2019 में अजय और अतुल गुप्ता ने अपने बेटों की शादी उत्तराखंड के औली में की थी…इस भव्य शादी में बहुत सी बॉलीवुड हस्तियां ने शिरकत की थी…200 करोड़ रुपये की शादी का जश्न पूरे देश में सुर्खियां बना…हालांकि अजय और अतुल गुप्ता पर उनके बेटों की शादी की पार्टी के दौरान औली में कूड़ा फैलाने के लिए 2.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया…
जुलाई 2021 में, इंटरपोल ने अतुल और राजेश गुप्ता के खिलाफ एक रेड नोटिस जारी किया, जिसमें उन पर दक्षिण अफ्रीका में एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया…दो छोटे भाइयों अतुल और राजेश को 2022 में दुबई में गिरफ़्तार किया गया था….वहीं साल 2023 में यूएई ने राजेश और अतुल के लिए दक्षिण अफ्रीका के प्रत्यर्पण अनुरोध को ठुकरा दिया, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया…..ऐसा लगता है अब गुप्ता बंधुओं पर नकेल कसने क तैयारी चल रही है….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…….
#GuptaBrothers
#Power
#Controversy
#IndianPolitics
#Business
#Scandal
#Corruption
#Influence
#Family
#Dynasty
#Wealth
#Politics
#Investigation
#Allegations
#Injustice
#LegalBattle
#HighProfile
#Secrets
#BehindTheScenes
#airr news