ब्लैक ड्रेस में ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ गाने पर डांस कर रही लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. कुछ लोग इस लड़की को मेरठ हत्याकांड वाली मुस्कान रस्तोगी बता रहे हैं. वही मुस्कान जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभकी हत्या कर दी. वायरल वीडियो में सौरभ और मुस्कान की फोटो वाला एक कोलाज भी मौजूद है.
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है.” इसके अलावा वीडियो पर एक टेक्स्ट भी लिखा है, “सौरभ राजपूत का मर्डर करने वाली डायन.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में डांस कर रही ये लड़की मुस्कान रस्तोगी नहीं, बल्कि ट्रांस वुमन पलक सैनी हैं. पलक, हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली एक वीडियो क्रिएटर हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये पलक सैनी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. इस अकाउंट पर ब्लैक ड्रेस पहनी महिला के और भी वीडियो देखे जा सकते हैं.
और जानकारी के लिए हमने पलक से बात की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उन्हीं का है. पलक एक ट्रांस वुमन हैं और हरियाणा के सोनीपत में रहती हैं. वो एक वीडियो क्रिएटर हैं और डांस शोज करती रहती हैं. उन्होंने बताया कि उनका ये वीडियो कोटा में हुए एक इवेंट के दौरान का है. वीडियो में दिख रही दूसरी ट्रांस वुमन उनकी साथी मोना हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत नाम के एक युवक की हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक, सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी. और फिर शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में सीमेंट से बंद कर दिया था. फिलहाल, दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी को फांसी देने की मांग की है.
साफ है, ब्लैक ड्रेस में डांस कर रही महिला मुस्कान रस्तोगी नहीं, बल्कि सोनीपत की रहने वालीं पलक सैनी हैं.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJTAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]