Lower 01 – AIRR NEWS:The Untold Story of the ASI Murder in Delhi
Lower 02 — Behind the Headlines: ASI Murder Case Revealed
Lower 03 — AIRR NEWS:The Dark Truth Behind the ASI Murder
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..North-East दिल्ली के नंदनगरी इलाके में 16 अप्रैल को पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की दिन-दिहाड़े कथित तौर पर एक सिरफिरे ने गोली मारकर हत्या कर दी गई…..अब घटना से जुड़ी कुछ अहम और खास जानकारी सामने आई है…..पुलिस की शुरुआत की जांच में पता चला है कि एएसआई और आरोपी शख्स के बीच में पैसे को लेकर विवाद था…..उसी विवाद की वजह से 44 साल के एक शख्स ने पहले एएसआई को गोली मारकर उसकी जान ले ली….बाद में भागने में असफल होने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी…..-the ASI Murder in Delhi
पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश ने 3 साल पहले किसी बिजनेस के लिए एएसआई दिनेश शर्मा से पांच लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन बकाया चुका नहीं पाया था….एएसआई शर्मा, आरोपी मुकेश से 25 हजार रुपये लेने आए थे लेकिन उनके बीच बहस हो गई….बहस के दौरान मुकेश ने हथियार निकाला और शर्मा पर गोलियां चला दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई…..पुलिस को इस बात का शक है कि मुकेश कुमार की पहले से योजना थी, क्योंकि वो अपने साथ एक पिस्तौल लेकर आया था…..शर्मा को दो गोलियां लगीं, जबकि एक अन्य गोली घटनास्थल के पास से गुजर रहे स्कूटर सवार 30 साल के अमित कुमार को लगी…..जांच में पता चला है कि मुकेश ने शर्मा को 16 अप्रैल को फ्लाईओवर के पास आकर मिलने के लिए कहा था….इसके साथ में ये भी वादा किया था कि वो उन्हें 25000 रुपए देगा…..
एक चश्मदीद के अनुसार, मुकेश ने सबसे पहले शर्मा को गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई….फिर उसने अमित नाम के एक शख्स को पैर में गोली मारी…इसके बाद उसने एक ऑटो रिक्शा में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की लेकिन जब उसने ले जाने से इनकार कर दिया तो उसके ऊपर भी फायरिंग कर दी….हालांकि, ऑटो ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचाई….घटना के बाद जब मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी….सूत्रों से पता चला है कि North-East दिल्ली में एएसआई दिनेश शर्मा की हत्या करने वाले आरोपी सफाई कर्मचारी मुकेश ने भले ही मोटा कर्ज लिया हुआ था पर वो अपनी लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं ला रहा था…..मुकेश की ड्यूटी मीत नगर फ्लाईओवर के पास में ही थी….
सुबह उसने ड्यूटी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया….मुकेश को सट्टा खेलने की लत थी…..इसके अलावा सफाई कर्मचारी मुकेश ने दो शादियां भी की थी….पहली शादी उसने 1999 में मीनू से की थी, जबकि 2018 में दूसरी शादी ज्योति से की थी…..वो अपनी दोनों पत्नियों को नंद नगरी में अलग-अलग घर में रखता था….कर्ज और पारिवारिक कारणों की वजह से आरोपी मुकेश ने एएसआई की हत्या की और बाद में जानलेवा कदम उठाया…..क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..