Text लिखते ही बन जाएगा Video…… जानिए क्या है Google का Lumiere.. 

HomeEducationText लिखते ही बन जाएगा Video…… जानिए क्या है Google का Lumiere.. 

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

AI के जरिए टेक्स्ट लिखकर बना सकेंगे वीडियो

गूगल ने लॉन्च किया AI मल्टीमॉडल 

ल्यूमियर इमेज भी वीडियो में कन्वर्ट होगी

ANCHOR

गूगल आए दिन नई नई टेक्नॉलाजी और टूल्स के साथ आता है.. अब एक बार फिर से गूगल ने अपना नया लैंग्वेज मॉडल जेमिनी लॉन्च करने के तुरंत बाद अपना नया AI-पॉवर्ड टूल ल्यूमियर भी लॉन्च किया है… चलिए आज के इस खास वीडियो में आपको इसी टूल के बारे में बताते हैं..  ल्यूमियर टेक्स्ट टू वीडियो जनरेशन टूल है.. , जो टेक्स्ट के सरल प्रॉम्प्ट से वीडियो बना सकता है…  एक उदाहरण से समझते हैं..  आप ल्यूमियर को ये कह सकते हैं कि “एक बच्चा खेतों के बीच में दौड़ रहा है” और ये एक वीडियो बना देगा जिसमें एक बच्चा खेतों के बीच में दौड़ रहा है.. हो गया नया आपका बहुत सारा काम आसान.. आज के समय में लोग वीडियो बनाने में काफी मेहनत करते हैं पर इस टूल ने काफी सारा काम आसान कर दिया है.. यह रियलिस्टिक और कई तरह के मोशन क्रिएट कर वीडियो बना सकता है। यानी इससे आप टेक्स्ट से सीधे वीडियो तो बना ही सकते हैं, साथ ही इमेज से मोशन वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं…ल्यूमियर में आपको सिर्फ टेक्स्ट या फोटो का इनपुट डालना है और AI न्यूरल नेटवर्क आपको वीडियो क्रिएट करके दे देगा…ये टूल इमेज को एनिमेट करने और इनपुट इमेज या पेंटिंग के फॉर्मेट में वीडियो बनाने की भी सुविधा देता है.. ये मॉडल इमेज और वीडियो में स्पेशल एनिमेशन और पेंटिंग बनाने की भी सुविधा देता है.. चलिए आपको बताते हैं कि ये टूल कैसे काम करता है.. गूगल का नया ल्यूमियर ट्रेडिशनल वीडियो मॉडल के विपरीत एक स्पेस-टाइम यू-नेट आर्किटेक्चर को अपनाता है, जो एक ही फ्रेम के हिसाब से पूरी वीडियो प्रोड्यूस करता है.. इसके विपरीत, मौजूदा AI वीडियो मॉडल एक समय में दूर के मुख्य फ्रेमों को संश्लेषित करते हैं। इनोवेशन की ये टेक्नीक अस्थायी सुपर-रिजॉल्यूशन के बाद दूर के कीफ्रेम को सिंथेसाइज्ड करने की जरुरत को खत्म कर देती है..  इससे वीडियो में स्टेब्लिटी आसानी से मिल जाती है.. गूगल के रिसर्चर्स के अनुसार, टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फ्रेमवर्क को प्री-ट्रेंड टेक्स्ट-टू-इमेज डिफ्यूजन का इस्तेमाल करके पेश किया गया है। टीम ने स्पेस-टाइम यू-नेट आर्किटेक्चर को डिप्लॉय कर के फुल फ्रेम वीडियो क्लिप जनरेट की है..  इसमें स्पाटिअल और टेंपोरल मॉड्यूल को शामिल किया गया है..  इससे इमेज टू वीडियो, वीडियो इनपेंटिंग और स्टाइलिश्ड जनरेशन में बढ़िया रिजल्ट मिल पाया है।.. गूगल का कहना है कि ल्यूमियर अलग-अलग आकारों में पूरे वीडियो को सीधे बनाना सीखता है, और इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है. गूगल ने ल्यूमियर से बनाए गए कुछ वीडियो के उदाहरण भी दिखाए हैं..  ल्यूमियर आपके खराब या अधूरे वीडियो को ठीक कर सकता है, ताकि आप उन्हें बिना रुकावट देख सकें. ल्यूमियर किसी तस्वीर या वीडियो को एक अलग लुक दे सकता है. आप उसे बता सकते हैं कि आप कैसा स्टाइल चाहते हैं, और वह उसे वैसा ही बना देगा. ल्यूमियर आपके वीडियो को लगातार और सुंदर बना सकता है, ताकि वह एक कहानी की तरह लगे.. तो है न ये टूल आपके लिए उपयोगी.. किसी भी वीडियो को बनाने के लिए एटनी मेहनत जब animator या वीडियो क्रीऐटर किया करते थे ऐसे में इस टूल से आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं.. 

RATE NOW
wpChatIcon