Investigating the Link between Telangana and Delhi’s Liquor Scam

HomeBlogInvestigating the Link between Telangana and Delhi's Liquor Scam

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — Telangana’s Link to Delhi’s Liquor Scam: An Investigation

Lower 02 — Telangana’s Role in Delhi’s Liquor Scam: A Detailed Overview

Lower 03 — The Untold Story: Telangana’s Link to Delhi’s Liquor Scam

Anchor Opening — नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं…केजरीवाल की ये गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने की है…आखिर ये दिल्ली शराब घोटाला क्या है…कैसे तेलंगाना से इसके तार जुड़े हैं और क्या है 100 करोड़ का तिलिस्म जिसके फेर में फंस गए हैं केजरीवाल…-Telangana’s Link to Delhi’s Liquor Scam

इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि 21 मार्च की शाम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए कितनी भारी साबित हुई…दरअसल, 21 मार्च गुरुवार की शाम ED 10वां समन लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची…करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद रात 9 बजे केजरीवाल को हिरासत में लिया गया और करीब 11 बजे के आस-पास ED केजरीवाल को लेकर उनके घर से रवाना हुई…

21 मार्च से पहले केजरीवाल को ED की तरफ से नौ समन भेजे जा चुके थे जिसका सकारात्मक जवाब ED को नहीं मिला था…दिल्ली शराब घोटाले में पहले ही 15 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं…जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी शामिल हैं…अभी हाल ही में 15 मार्च को ED ने तेलंगाना विधान परिषद की MLC ‘के कविता’ को गिरफ्तार किया था…’के कविता’ तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं…आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल पर 100 करोड़ की रिश्वत लेकर बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं…

ED ने ये भी दावा किया है कि ‘के कविता’ ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर दिल्ली की नई शराब नीति को बनाने और इसे लागू करके लाभ पाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ साजिश रची…इसके बदले में आप के नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिए गए…आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार 2021 में नई शराब नीति लेकर आई थी…नई शराब नीति के तहत दिल्ली में सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया था…

इससे सरकारी शराब के ठेके बंद हो गए थे…विपक्ष लगातार ये भी आरोप लगाता रहा है कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइसेंस फीस को बढ़ाया…इससे सरकारी खजाने और छोटे शराब कारोबारियों को घाटा हुआ और दिल्ली में सिर्फ बड़े शराब कारोबारियों का एकछत्र राज हो गया और इसके एवज में आप के नेताओं और अफसरों ने शराब माफियाओं से मोटी रकम वसूली…ED ने दावा किया है कि शराब घोटाले में आरोपी समीर महेंद्रू आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी विजय नायर के संपर्क में आने के बाद केजरीवाल से मिला था…

समीर की मानें तो फेस टाइम ऐप के जरिए ही उसकी मुलाकात केजरीवाल से हुई थी और केजरीवाल ने विजय नायर को अपना आदमी बताया था..आरोप ये भी है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर केजरीवाल के घर पर एक बैठक हुई…जिसमें केजरीवाल की मंजूरी से ही मार्जिन प्रॉफिट को करीब 12 फीसदी तक बढ़ाया गया था…एक तरफ जहां पूरा विपक्ष और आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रही है तो वहीं केंद्र सरकार की ये दलील है कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा…..ऐसी खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….

RATE NOW
wpChatIcon