Telangana State Assembly Elections 2023: A Comprehensive Overview

HomePoliticsTelangana State Assembly Elections 2023: A Comprehensive Overview

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Telangana State Assembly Elections 2023: A Comprehensive Overview

तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनाव 2023: एक व्यापक अवलोकन

दो हज़ार तेईस ये वो साल है जिसके बाद भारत मे लोकसभा के चुनाव होने वाले है, और अभी जो पांच राज्यो में चुनाव होने वाले है उनके नतीजे इस बात का इशारा करने वाले है कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनने वाली है।

जैसा कि आप सबको पता है कि तेलंगाना विधानसभा के लिए भी चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Telangana विधानसभा के सभी एक सौ उन्नीस सीटों पर इसी महीने तीस नवंबर दो हज़ार तेईस को एक ही चरण में सभी विधानसभाओ के चुनाव किये जायेंगे तथा वोटों की गिनती तीन दिसंबर दो हज़ार तेईस को ही हो जाएगी।

Telangana राज्य की विधानसभा के लिए कुल राज्य में तीन करोड़ छब्बीस लाख अठारह हज़ार दो सौ पांच मतदाता अपना मतदान करेंगे, जिनमें एक करोड़ बासठ लाख अठानवे हज़ार चार सौ अठारह पुरुष से ज्यादा एक करोड़ तिरसठ लाख एक हज़ार सात सौ पांच  महिला मतदाता है।

यह पहली बार है कि किसी  राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक हो गई हो।

अगर बात करे थर्ड जेंडर के मतदाताओं की तो उनकी संख्‍या भी दो हज़ार छह सौ छिहत्तर हैं।

आपको ज्ञात होगा कि नौ अक्टूबर दो हज़ार तेईस को चुनाव आयोग ने इन चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

चुनावो की जानकारी के बात अब बात करते है उन सभी राजनीतिक दलों की जो इस बार Telangana में चुनाव लड़ रही है उन सभी पार्टियों के  प्रमुख और उनके उम्मीदवारों के बारे में।

आपको बता दे कि Telangana विधानसभा चुनाव दो हज़ार तेईस में अपना प्रभुत्व दुबारा स्थापित करने के लिए भारत राष्ट्र समिति जिसे  बी आर एस के नाम से भी जाना जाता है की अगुवाई मुख्यमंत्री के॰ चंद्रशेखर राव कर रहे हैं। इन चुनावों के लिए इन्होंने 1एक सौ पंद्रह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, राव ने इस चुनाव में अपना नारा “तेलंगाना के लिए है Telangana” रखा है और राव का दावा है कि वह राज्य के विकास और खुशहाली के लिए काम कर रहे हौ और करते रहेंगे ।

कभी INDIA गठबंधन की साथी रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी इस चुनाव में हिस्सा ले रही है, राज्य में इसकी बागडोर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के हाथों में है, राज्य में कांग्रेस ने एक सौ अठारह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

“Telangana को बचाओ, देश को बचाओ” के नारे के साथ राव सरकार पर आरोप लगाती हुई कांग्रेस ने दावा किया है कि बीआरएस की सरकार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है और कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए लड़ने के लिए तैयार है।

बीआरएस और कांग्रेस की धुर विरोधी भारतीय जनता पार्टी अपने  इस केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी की अगुवाई में राज्य की सौ विधानसभा सीटो पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में भी बहजप सरकार का नारा लगाने वाली भाजपा ने  “Telangana को विकास की दिशा में ले जाएंगे” के तहत दावा किया है कि वह केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

आपको बता दे कि राज्य में मुस्लिम वोटर को रिझाने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी अपने मुखिया ओवैसी के नेतृत्व में नौ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जो

मुस्लिम बहुल इलाका है ।

मुसलमानों के लिए न्याय और इनके हक़ के लिये आवाज उठाते हुए बीआरएस और भाजपा दोनों पर ही मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगती है ।

इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रही है ।

राज्य के मुखिया आर.एस. प्रवीण कुमार ने अट्ठासी विधानसभाओ से अपने उम्मीदवार खड़े किए है।दलित पिछडो की आवाज उठती हुई बीएसपी ने तेलंगाना में समानता और तेलंगाना की समृद्धि” पर दांव खेला है।पार्टी का दावा है कि वह राज्य के दलित, पिछड़े, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए काम करने के लिए यह चुनाव लड़ रही है।

अब तक तो आपको हमने राज्य में लड़ने वाली राजनीतिक पार्टियों के बारे में बताया अब आगे बात करंगे की आने वाले चुनावों का परिणाम क्या आ सकता है।

आपको बता दे कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कई सर्वे और एग्जिट पोल किए गए हैं। इनमें से अधिकांश ने भारत राष्ट्र समिति को भारी बहुमत से जीत हासिल करने की बात की है , इन सर्वे और एग्जिट पोल के अनुसार, बीआरएस को सत्तर से नब्बे सीटों के बीच मिलने वाली है ,जिसका साफ़ मतलब है कि बीआरएस

अपने दम पर सरकार बना लेगी, वही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को दूसरे या तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ सकता है। अगर एक्सपर्ट की माने तो कांग्रेस को पच्चीस और भाजपा को पंद्रह सीट पर विजय मिल सकती है ।

इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को पांच सीट और बहुजन समाज पार्टी को आठ सीटें जीतने की आशा है।

बाकी अभी ये सिर्फ अकड़े है नतीजे तो तीन दिसम्बर को तय होंगे ।

ये थी तेलंगाना में जीत की संभावना के बारे में हमारी ये खास पेशकश, उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट करें। और Airr न्यूज़  को सब्सक्राइब करना न भूलें, ताकि आपको हमारी हर वीडियो का अपडेट तुरंत मिलता रहे।

धन्यावाद !

#telangana #state #assembly #elections #2023 #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon