TELANGANA-ELECTION ANALYSIS: Who will be the king and who will be the kingmaker in Telangana?

    0
    57

    TELANGANA-ELECTION ANALYSIS: Who will be the king and who will be the kingmaker in Telangana?

    TELANGANA-ELECTION ANALYSIS: तेलंगाना में कौन होगा किंग और कौन किंगमेकर ?

    TELANGANA-ELECTION में 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान हो चुके हैं… इस बार 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है…  हालांकि ये पिछले बार के मुकाबले बेहद कम है… साल 2018 में तेलंगाना में कुल 73.37% प्रतिशत मतदान हुआ था… इस बार की वोटिंग के क्या मायने हैं.. क्या इस बार की वोटिंग सत्ता के खिलाफ है या सत्ता के साथ.. इन सबका फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा..  क्योंकि इसी दिन तस्वीर साफ हो जाएगी कि तेलंगाना में किस पार्टी का राजतिलक होगा.. तमाम एग्जिट पोल्स में तेलंगाना में इस बार कांग्रेस और सत्तारूढ़ BRS के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की गई है… तेलंगाना के तमाम सर्वेक्षण में कांग्रेस को 60 सीटें, BRS को 48 सीटें, AIMIM को 6 सीटें, BJP को 5 सीटें और अन्य पार्टियों को 0 सीटें मिलने का अनुमान है… पोल स्ट्रेटेजी ग्रुप के मुताबिक BRS को 53 से 58 सीटों के साथ आगे रहेगी.. जबकि कांग्रेस 49 से 54 सीटें जीतेगी..

    AIMIM  को 6 से 7 सीटें मिलेंगी और बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिल सकती है…. वहीं एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 40 से 50 सीटें, बीजेपी को 36-46 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.. दूसरी ओर, सी वोटर ने कांग्रेस को 41 से 53 सीटें, बीजेपी को 36 से 48 सीटें और अन्य को लगभग 0 से 4 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है….  यानि BRS और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है… कहा जा रहा है कि BRS-कांग्रेस के सीधे मुकाबले में BJP का प्रदर्शन चुनावी समीकरणों में उलटफेर कर सकता है.. तेलंगाना के लोग समझ रहे हैं कि BRS और BJP के बीच दोस्ताना नूराकुश्ती हो रही है.. 

    हालांकि, कई सीटों पर BJP राज्य में प्रभावी तौर पर मुकाबले में है.. कई ऐसी सीटें हैं, जहां BJP का प्रदर्शन BRS-कांग्रेस के मुकाबले में बाजी पलटने की हैसियत रखता है… इनमें हैदराबाद के अलावा, निर्मल, आदिलाबाद, करीमनगर, हुजुराबाद और निजामाबाद जैसे इलाकों की सीटें हैं.. माना जा रहा है कि BRS से अंडरस्टैंडिंग के बावजूद BJP यहां खुद को किंगमेकर की भूमिका में देख रही है.. BJP की कोशिश है कि किसी को भी यहां स्पष्ट बहुमत न मिले और उस स्थिति में सरकार बनाने के लिए उसकी भूमिका अहम हो जाएगी…

    दूसरी ओर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी अपने प्रचार में इसे BJP का गेमप्लान बतते हुए कहते हैं कि वो यहां त्रिशंकु नतीजे लाना चाहती है, जिससे वो आने वाले लोकसभा चुनाव में आगामी गठबंधन सरकार से फायदा ले सके….आपको बता दें कि  तेलंगाना से आने वाले BJP के 4 सांसदों में तीन सांसद नॉर्थ तेलंगाना से ही आते हैं… उनमें करीमनगर से पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले बंडी संजय, निजामाबाद के सांसद धर्मपुरी अरविंद और आदिलाबाद से सोयम बापू राव हैं.. BJP ने अपने इन तीनों सांसदों को नॉर्थ तेलंगाना में असेंबली चुनाव में उतारा है..  जिसका फायदा जाहिर तौर पर बीजेपी को मिलता दिख रहा है.. अब ऐसे में सवाल ये है कि तेलंगाना में किंग कौन होगा साथ ही किंगमेकर कौन सी पार्टी बनेगी.. बस इंतजार 3 दिसंबर का करना होगा…

    #telangana #state #assembly #elections #2023 #Politics #vote #congress #bjp #parties #AIMIM #hyderabad  #adilabad #nizamabad #karimnagar #nirmal #BRS #government #MPgovernment #asaduddinowaisi #india #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here