Tejashwi Yadav Challenged BJP: पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली का आरोप बीजेपी ने आरजेडी पर लगाया है. इसका नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि ये लोग कहते हैं कि पेपर लीक आरजेडी करा रही है, तो पकड़ो जेल में डालो. इनको (नीतीश कुमार) तो सम्राट चौधरी विधानसभा में कहते थे, बहुत व्याकुल नहीं होना है. इन लोगों में उपमुख्यमंत्री बनने का कोई गुण नहीं है. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर निशना साधते हुए कहा कि उनसे बड़ा निकम्मा उपमुख्यमंत्री आज तक कोई नहीं होगा.
मुख्यमंत्री के पास अब कोई विजन नहीं- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सम्राट चौधरी थके हुए मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री के पास अब कोई विजन नहीं रह गया है. हमलोगों ने बिहार में निवेश कराया. चुनाव आयोग बाइ इलेक्शन एक फेज में कर नहीं पाती है. उन्होंने कहा, “बीजेपी जैसे तोड़-फोड़ करती है, तो क्या फिर से इलेक्शन करते रहिएगा. बिहार में तो स्थिर सरकार नहीं होती है. चाचा कभी इधर कभी उधर. तो क्या ऐसे में आप सरकार राज्यपाल को सौंप दीजिएगा. बिहार का चुनाव देश का इकलौता चुनाव होता है, जब पूरे देश में कहीं और चुनाव नहीं होता है”.
तेजस्वी ने कहा कि आप बिहार में तो एक फेज में चुनाव नहीं करा पाते हैं तो पूरे देश में क्या कराईयेगा. तेजस्वी यादव ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि “चाचा जी ने पूर्णियां में कहा था कि ये उनका अंतिम चुनाव है. उन्होंने खुद रिटायरमेंट की घोषणा की थी.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकल रहे है, लेकिन उन्हें सबसे पहले चाहिए था कि वह हमारे छात्र और छात्राओं से मिलने आते. इन छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए था.
गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पहुंचे थे तेजस्वी यादव
दरअसल गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थी के पास शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी की जो परीक्षा हुई है मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए. हम लोग पूरी तरीके से न्याय चाहते हैं. इंसाफ चाहते हैं. यह सरकार पेपर लीक हो जाने के बाद भी जांच नहीं करवाती है. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा हो या बीपीएससी की परीक्षा एनडीए की सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहा है. किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के बक्सर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत