tarot horoscope 25 January 2025 card reading on mesh tula kumbh and all Rashifal

HomeAstrologytarot horoscope 25 January 2025 card reading on mesh tula kumbh and all Rashifal

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Tarot Rashifal 25 January 2025: टैरो कार्ड से भी दैनिक जीवन में होनी वाली अच्छी बुरी घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. शनिवार, 25 जनवरी 2025 का दिन बिजनेस, करियर, शिक्षा, लव लाइफ और जॉब आदि को लेकर कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं सभी राशियों का टैरो राशिफल-

मेष टैरो राशिफल (Aries Tarot Horoscope)-

मेष राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज आय के नए स्रोत खुलेंगे. आपका शांत चित्त आपको कई परेशानियों से बचाएगा. सामाजिक कार्यों को करने से यश और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. खान-पान में सुधार लाना होगा अन्यथा स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

वृषभ टैरो राशिफल (Tauras Tarot Horoscope)-

वृषभ राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज कामकाज के समय आलस्य से बचें. मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा और नए संबंधों से फायदा मिलेगा. किसी यात्रा की संभावना बनेगी. बुद्धिजीवियों को अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा. समाज में मान सम्मान बना रहेगा.

मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Horoscope)-

मिथुन राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज किसी बात पर साझेदारों से मनमुटाव होने की आशंका है, वाणी पर संयम रखें. नौकरी करने वालों को आज संभलकर कार्य करें. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी और नए मित्रों से फायदा होगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे.

कर्क टैरो राशिफल (Cancer Tarot Horoscope)-

कर्क राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग बन रहे हैं. गाड़ी सावधानी से चलाएं, चोट लगने का योग बन रहे हैं. लव लाइफ में मधुरता आएगी और लव पार्टनर से कोई अच्छा सा उपहार भी मिल सकता है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह टैरो राशिफल (Leo Tarot Horoscope)-

सिंह राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा. किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है. आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिति प्रतिकूल रहेगी. कार्य व्यवसाय में परेशानियां बढ़ सकती हैं लेकिन मेहनत से विरोधियों पर विजय मिलेगी.

कन्या टैरो राशिफल (Virgo Tarot Horoscope)-

कन्या राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज नए कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. दोस्तों के साथ किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सोच समझकर बोलें और बातों को दिल से ना लगाएं. राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए अच्छा समय है. घर के कार्यों में बच्चों का सहयोग मिलेगा.

तुला टैरो राशिफल (Libra Tarot Horoscope)-

तुला राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज किसी संबंधी अथवा खुद की अस्वस्थता से परेशान हो सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग आपको कई समस्याओं से राहत दिलाएगा. मित्रों को आज आपके साथ की जरूरत है, उन्हें समय दें. घर में किसी वजह से तनाव हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Horoscope)-

वृश्चिक राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज भवन या भूमि की खरीददारी के लिए समय अच्छा है. उत्तरार्ध में खर्चे बढ़ेंगे और विरोधी पक्ष आपको परेशान कर सकता है. पर्सलन और प्रोफेशनल मामले में समस्याओं का समाधान मिलेगा. आप अगर किसी बीमारी से परेशान हैं तो आपको राहत मिलेगी.

धनु टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Horoscope)-

धनु राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज आपकी परिस्थितियों में तेजी से बदलना शुरू होगा. ऐसा लगेगा मानों सब कुछ आपके विरूद्ध हों, इससे मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. किसी काम के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.

मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Horoscope)-

मकर राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज दूसरों के मामले में ज्यादा दखल न दें अन्यथा मान हानि तथा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रास्ते में किसी से अभद्र व्यवहार ना करें अन्यथा समस्या हो सकती है. किसी भी प्रकार का लेन-देन करते समय सावधान बरतें.

कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope)-

कुंभ राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज घरेलू जीवन को लेकर मन के भीतर उथल पुथल रह सकती है. उत्तरार्ध में तनाव और बढ़ सकता है. गृहस्थ जीवन में परेशानियों का अनुभव होगा. पुरानी निराशाओं से आप बाहर निकलकर नए प्रगति पथ पर इच्छीत परिणाम प्राप्त होंगे.

मीन टैरो राशिफल (Pisces Tarot Horoscope)-

मीन राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि आज आपके खर्चे कम हो जाएंगे फलस्वरूप आपका मन शांति का अनुभव करेगा. संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं अभी भी रह सकती हैं. लव लाइफ में बेकार के झगड़े से बचें. आपको यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज को तीर्थराज क्यों कहते हैं, महाकुंभ के समय यहां आने से क्या होता है?

 



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon