<p>Indian Television का सबसे ज्यादा popular comedy serial "Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah" में Dayaben का role निभाकर Disha Vakani ने लोगों को खूब entertain किया है. उनके character ने audience के दिलों में अलग ही जगह बना रखी है.इस show में Daya ben की acting अभी तक सबसे unique रही है और उनके character को आज तक कोई copy भी नहीं कर पाया है. वहीं दूसरी ओर Disha vakani ने किसी personal issue के कारण साल 2018 में अचानक show छोड़ दिया था जिस वजह से उनके fans को बहुत बड़ा झटका लगा था. Dayaben के character से सब इतने attach हो गए थे कि सब फिरसे उनको वापस लाने की मांग करने लगे थे. इसी बात पर हाल ही में Show के producer, Asit Modi ने यह confirm किया है की Disha Vakani अब show में वापसी नहीं करेंगी. Show के fans यह बात सुनकर काफी नाखुश हैं और उनका कहना है कि Daya ben के बिना यह show अधूरा है .</p>
Source link