Swati Maliwala ने दर्ज कराई FIR-Swati Maliwala Pe FIR
FIR के बाद एक्शन में दिल्ली Police
आरोपी विभव को तलाशने में जुटीं 10 टीमें
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी किया तलब
AIIMS में कराया गया स्वाति का मेडिकल
दिल्ली के सियासी समर में Swati Maliwala ने मामला और गर्माता जा रहा है.. उन्होंने अपने साथ हुई मारपीट में अब FIR कराई है.. जिसके बाद से Police एक्शन में है… नमस्कार आप देख रहे है AIRR NEWS…
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की मौजूदा राज्यसभा सांसद Swati Maliwala ने खुद के साथ हुई मारपीट के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. FIR रजिस्टर करने के बाद नॉर्थ डिस्ट्रिक की Police टीम और क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुट गई है. सबसे पहले दिल्ली Police की टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले. घर पर उनकी पत्नी मौजूद थीं.
वहीं राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से पेश होने को कहा है. विभव कुमार को 16 मई की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. केजरीवाल लखनऊ में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे..,-Swati Maliwala Pe FIR
Police अब पूरे घटना की टाइमलाइन बनाकर सीक्वेंस बना रही है. सीक्वेंस के हिसाब पुलिस सीसीटीवी तलाशने की कोशिश करेगी कि विभव कहां हो सकता है. इसके हिसाब से जांच आगे बढ़ेगी.
Police की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, जिसमें से चार टीमें विभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं. इससे पहले पुलिस ने पीड़िता Swati Maliwala को एम्स में मेडिकल जांच कराया..
मालीवाल 4 घंटे तक एम्स में रहीं.. ये महज इत्तेफाक था कि जिस वक्त पुलिस Swati Maliwala को मेडिकल जांच के लिए एम्स लाई उसी दौरान दिल्ली महिला आयोग की एक टीम भी दूसरे केस में पूछताछ के लिए एम्स पहुंची..
स्वाति केस को लेकर DCW की काउंसलर और मेंबर निकिता ने स्पष्ट किया कि उन्हें स्वाति से जुड़े मामले की जानकारी है और उनके साथ जो हुआ है वो बहुत गलत हुआ है… स्वाति मालीवाल के मुताबिक विभव कुमार ने उन्हें सीएम आवास पर बुरी तरह पीटा. स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया. ये सब एक महिला सांसद के साथ हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुआ. वो भी उस महिला के साथ जो कुछ दिनों पहले तक खुद महिला अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ती थी.
पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए आरोपी विभव कुमार पर धारा 354 यानी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, धारा 506 यानी आपराधिक धमकी, धारा 509 यानी शब्दों और इशारों से महिला का मान मर्दन करना… और धारा 323 यानी उसे स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया है..
अब आपको पूरा मामला बता देते हैं.. 13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी. इसमें कॉलर ने कहा कि ‘मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है.’ फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं.
लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी. तब वो बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं. कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी… अब इस केस में विभव कुमार से पूछताछ के बाद ही बाकी बातें साफ हो पाएंगी… ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.-Swati Maliwala Pe FIR
TAGS
swati maliwal assault case,swati maliwal,swati maliwal case,swati maliwal news,arvind kejriwal,bibhav kumar latest news,aap mp,bibhav kumar,delhi police,delhi police on bibhav kumar,एम्स,विभव कुमार,विभव कुमार एफआईआर,स्वाति मालीवाल,स्वाति मालीवाल न्यूज,स्वाति मालीवाल मेडिकल