स्वाति मालीवाल केस में आरोपी बिभव कुमार 5 दिन की रिमांड पर, क्या है इनसाइड स्टोरी

Home-road carsस्वाति मालीवाल केस में आरोपी बिभव कुमार 5 दिन की रिमांड पर,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

swati maliwal से मारपीट का मामला-swati maliwal assault case update

सीए केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार रिमांड पर

5 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोप बिभव

swati maliwal ने बिभव पर लगाया है मारपीट का आरोप

13 मई को सीएम हाउस में हुई घटना की जांच

दिल्ली में मौसम काफी गर्म है.. इसके साथ ही सियासी पारा भी हाई है.. swati maliwal के  साथ कथित मारपीट के मामले ने राजधानी के माहौल को और गर्म कर रखा है.. एक के बाद एक नए सियासी खेल चल रहे हैं… आज के वीडियो में हम आपको इस केस से जुड़ी अहम जानकारी देंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… –swati maliwal assault case update
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद swati maliwal से मारपीट के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है… बिभव को 18 मई को शाम 4:30 बजे गिरफ्तार किया गया था.. देर रात उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया गया… –swati maliwal assault case update
दिल्ली पुलिस ने बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी.. दिल्ली पुलिस की ओर से एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव ने बिभव की कस्टडी पर दलीलें दीं.. बिभव को 23 मई को अदालत में पेश किया जाएगा..बिभव की गिरफ्तारी के बाद मालीवाल ने 18 मई की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट की.. उन्होंने लिखा कि बिभव ने उन्हें थप्पड़ और लातें मारीं.. इस मामले में पुलिस 17 मई को swati maliwal को सीन री-क्रिएशन के लिए ले गई थी..
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि बिभव ने 13 मई को सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की.. उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे FIR करवाई थी.. अब आपको बताते हैं कि पुलिस ने बिभव पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि  शिकायत करने वाली राज्यसभा सांसद हैं..
उन्हें बुरी तरह पीटा गया.. संवेदनशील अंगों पर हमला किया गया..पुलिस ने ये भी आरोप लगाया कि हमने फुटेज के लिए DVR मांगी, हमें पेन ड्राइव दी गई, जो खाली थी.. इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें एक आई फोन दिया गया.. बिभव इसका पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं.. यह फोन फॉर्मेट कर दिया गया है….
साथ ही कहा कि गवाहों पर आरोपी का प्रभाव है.. उसे बर्खास्त कर दिया गया था, तब वो मुख्यमंत्री आवास कैसे पहुंचा.. हमें जांच करनी है कि वो असामाजिक तत्वों से जुड़ा है या नहीं..  वहीं पुलिस की रिमांड के खिलाफ बिभव के वकीलों ने भी कोर्ट में दलीलें दी हैं..बिभव कुमार के वकील राजीव मोहन ने कहा कि घटना 13 मई को हुई, तब स्वाति ने FIR के लिए 3 दिन तक इंतजार क्यों किया। सीएम हाउस जाने के लिए स्वाति ने पहले अपॉइंटमेंट नहीं लिया, ना ही इजाजत मांगी..
राजीव मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री पब्लिक फिगर हैं, लेकिन हर वक्त नहीं। दिल्ली पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है। स्वाति ने PCR कॉल पर शिकायत की। उन्हें पीटा गया तो 13 मई को FIR क्यों नहीं की। कौन सी चीज रोक रही थी….वहीं स्वाति की कॉल पर पुलिस पहुंचीं, पर स्वाति को अस्पताल नहीं ले जाया गया.. PCR कॉल रिकॉर्डेड होती हैं और अफसर रिपोर्ट फाइल करता है। स्वाति पुलिस स्टेशन गईं और घटना के बारे में बताया था। उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई….
राजीव मोहन ने कहा कि किसी भी ट्रीटमेंट का कोई जिक्र नहीं है। कोई मेडिकल डॉक्यूमेंट्स या एमएलसी रिकॉर्ड पर नहीं है। 16 मई तक कोई खबर नहीं थी। FIR में लिखा गया है कि कोई देरी नहीं की गई.. वकील ने कहा कि सीएम हाउस के ड्राइंग रूम में कोई CCTV नहीं है। गेट पर कोई कैमरा नहीं है। यह हमारे कंट्रोल में नहीं है। पुलिस डेटा डिपार्टमेंट से ले सकती है। इस मामले में किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसे में 7 दिन की रिमांड जरूरी नहीं है..
शिकायत करने वाले से वॉट्सऐप पर कोई झगड़ा ना हुआ हो तो फोन फॉर्मेट करने का सवाल कहां से उठता है। आरोपी को पासवर्ड देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। गिरफ्तारी जल्दबाजी में की गई। हमने एंटीसिपेटरी बेल की एप्लीकेशन दी थी। गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी। गिरफ्तारी उचित नहीं है, ऐसे में रिमांड नहीं दी जानी चाहिए..
मारपीट की घटना के बादswati maliwal से बदसलूकी और मारपीट का 17 मई की सुबह एक वीडियो सामने आया था.. दावा किया गया कि वीडियो CM आवास का है.. इसमें स्वाति सोफे पर बैठी दिखीं। बिभव बाहर निकले और सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि swati maliwal को बाहर निकाला जाए..
वहीं एक दूसरा वीडियो  भी सामने आया था.. घटना के छठे दिन यानी 18 मई को swati maliwal का एक और वीडियो सामने आया। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले swati maliwal को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं… अब आपको घटना की पूरी जानकारी देते हैं कि 13 मई को सीएम हाउस में क्या कुछ हुआ था..
swati maliwal 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे CM हाउस पहुंची थीं.. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की.. उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने घटना के तीन दिन बाद 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी.. वहीं 17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था..
जिसकी रिपोर्ट 18 मई को आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले.. रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया…वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर 13 मई को मारपीट और बदसलूकी मामले में AAP सांसद swati maliwal ने 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में बयान दर्ज कराए..
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान और गुरुवार को दर्ज एफआईआर के मुताबिक सीएम के पीए बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी.. वहीं अब इस पूरे मामले में आरोपी बिभव कुमार पुलिस रिमांड पर है.. 5 दिन की इस रिमांड के दौरान पुलिस बिभव ने कई राज उगलवा सकती है… पुलिस इस मामले का सीन री-क्रिएट कर सकती है…अभी इस पर सियासत आने वाले दिनों में और देखने को मिलेगी… ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.. 
TAGS
swati maliwal assault case,swati maliwal assaults inside cm house,swati maliwal,swati maliwal news,swati maliwal case,swati maliwal assaulted,swati maliwal news today,swati maliwal latest news,swati maliwal assault video,kejriwal pa assaults swati maliwal,swati maliwal assaulted by cm kejriwal pa,election news
#presidents #presidentsday #presidentsnow #presidentscup #presidentsclub #presidentsdaysale #presidentsanders #presidentschoice #presidentsteam #presidentsoftheunitedstatesofamerica #presidentspark #Presidentsareselectednotelected #presidentsdaysales #presidentsown #presidentshubhangiverma #presidentsale #presidentsdays #presidentsdistinguishedclub #presidentshitforbrains #presidentsukarno #presidentssportingclub#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon