Suspense of security of eccentric, how guards are ready to risk their lives
सनकी की सुरक्षा का सस्पेंस, कैसे जान पर खेलने को तैयार होते हैं guards
सुपर पावर अमेरिका से पंगा लेने वाले उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम को हर वक्त अपनी जान की फिक्र सताए रहती है…उसे हमेशा ये डर रहता है कि कोई उसकी हत्या ना कर दे…किम को अमेरिका खूफिया एजेंसी CIA से ही नहीं… दूसरे मुल्क से ही नहीं अपने देश में ही जान का खतरा है…यही कारण है कि सनकी किम की सुरक्षा में हर वक्त हजारों जवान तैनात रहते है…जो खुद की जान से ज्यादा किम जोंग उन की जान की हिफाजत करते हैं…
मुख्य रूप से बात करें तो किम की सिक्योरिटी 3 लेयर में बंटी होती है…जब किम जोंग विदेश दौरा करता है तो वहां भी किम की सिक्योरिटी ऐसी होती है कि काफिले में कोई परिंदा भी नहीं घुस सकता…किम के बॉडीगार्ड इतने अलर्ट रहते है कि उनके रास्ते से चींटी भी एंट्री ना कर सके…2018 में पहली बार किम जोंग उन के काफिले के साथ दौड़ते इन सुरक्षा guards की तस्वीरों ने पूरी विश्व की मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था…उस समय किम सिंगापुर एक समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे…इसी दौरान किम की कार के साथ-साथ ये बॉडीगार्ड्स दौड़ते नजर आए थे…जहां-जहां किम की कार जा रही थी वहां-वहां ये खौफनाक 12 बॉडीगार्ड दौड़ते दिखे थे…किम की कार के चारों ओर ऐसा माहौल बना रखा था कि कोई पास फटकने की जुर्रत ही ना कर सके…अगर किसी ने गड़बड़ करने की सोची यानी किम का सुरक्षा घेरा भेदने की सोची तो वहीं उसका काम तमाम…
किम की कार के साथ दौड़ते ये लंबे-चौड़े और बेहद फुर्तीले सुरक्षा गार्ड कोई आम गार्ड्स नहीं हैं बल्कि इन्हे चलते फिरते 12 बम कहा जाता है…ये 12 गार्ड्स किम जोंग के लिए कुछ भी कर सकते हैं…इनको ट्रेनिंग इसी तरह से दी गई है है…इनका इस तरह से ब्रेनवॉश किया जाता है कि ये कुछ भी करके किम जोंग को बचाएंगे चाहे फिर इनको खुद की या किसी और की जान ही क्यों ना लेनी पड़े…
किम की सुरक्षा में लगे ये सिक्योरिटी गार्ड्स उत्तर कोरिया के चुनिंदा और सबसे वफादार माने जाने वाले परिवारों में से चुने जाते हैं. इन बॉडीगार्ड्स को चुनने की प्रक्रिया भी काफी दिलचस्प है…इन्हें कोरियाई पीपुल्स आर्मी से चुना जाता है…बॉडीगार्ड की लंबाई किम जोंग के बराबर होनी चाहिए ताकि किम जोंग जब कार से उतरें तो वो साथ खड़े बॉडीगार्ड्स से छोटा या फिर उनसे किसी भी सूरत में कमतर ना दिखें…सिक्योरिटी गार्ड्स को आंखों से संबंधित कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए
ये बॉडीगार्ड्स निशानेबाजी और मार्शल आर्ट में परफेक्ट होने चाहिए…सेना से होने के बावजूद इन्हें किम के सुरक्षा घेरे में शामिल होने के बाद नए सिरे से ट्रेनिंग दी जाती है…बॉडीगार्ड्स के बैकग्राउंड की सख्त जांच होती है जिसमें उनके परिवार की दो पीढ़ियों तक की जांच की जाती हैं…खास बात ये भी है कि किम जोंग को सुरक्षा देने वालों की राजनीतिक समझ भी होनी चाहिए…
#kim #security #guards #vvip #america #northkorea #CIA #young #Politics #Singapore #india #airrnews