Sunil Gavaskar On Rohit Sharma Captaincy IND vs AUS BGT 2024-25 Here Know Latest Sports News

HomeSportsSunil Gavaskar On Rohit Sharma Captaincy IND vs AUS BGT 2024-25 Here...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Sunil Gavaskar On Rohit Sharma: रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रवि अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं. दरअसल इस समय रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके अलावा बतौर कप्तान लगातार सवाल उठ रहे हैं.

‘अगर रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहता है तो उन्हें…’

सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैचों में रोहित शर्मा जरूर खेलना चाहेंगे, यह बात निश्चित है, लेकिन इसके बाद वह निश्चित तौर पर कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहते हैं तो वह जरूर कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि रोहित शर्मा बड़ा फैसला जरूर लेंगे. पूर्व भारतीय ओपनर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहता है तो उन्हें जरूर फैसला लेना चाहिए. इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर और आगामी कप्तान जसप्रीत बुमराह फैसला लेंगे कि रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए या नहीं?

‘रोहित शर्मा बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं, वह टीम पर…’

सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं, वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे. वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करते हैं, इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. अब दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है.

ये भी पढ़ें-

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने अपने देश पाकिस्तान से ज्यादा अमीर बनने का देखा ख्वाब, जानकर चौंक जाएंगे आप 

India WTC 2025 Final Scenarios: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद WTC 2025 फाइनल की रेस में बढ़ीं भारत की मुश्किलें, जानें टीम इंडिया का पूरा समीकरण



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon