Stree 2 fame actress Shraddha Kapoor flaunts new hairstyle with fringes | Shraddha Kapoor New Hairstyle: स्त्री का नया रूप! श्रद्धा कपूर ने फ्लॉन्ट किया न्यू हेयरस्टाइल, लिखा

HomeBollywoodStree 2 fame actress Shraddha Kapoor flaunts new hairstyle with fringes |...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Shraddha Kapoor New Hairstyle: स्त्री 2 फेम श्रद्धा कपूर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी न्यू हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस न्यू हेयरकट लिया है. ये हेयरकट उन पर काफी जंच रहा है. 

श्रद्धा कपूर ने शेयर की फोटोज

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली  फोटो में श्रद्धा अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी लेती दिखीं तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं. फोटोज में एक्ट्रेस डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं. अपने नए लुक की फोटोज में एक्ट्रेस मुस्कुराती नजर आईं.

फोटोज को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, ‘बाल बाल जंच गई.’

बता दें कि पिछले महीने श्रद्धा ने 2024 की थ्रोबैक वीडियो शेयर की थी. इसमें वो खाने का आनंद लेते नजर आई थीं. वीडियो मोंटाज में वो अपने दोस्तों संग होली मनाते और परिवार के साथ खास पलों को बिताते भी नजर आईं.


उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है. फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक.”

इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पालतू पेट ‘शायलो’ के साथ मजेदार पोस्ट शेयर किया था. शेयर की गई तस्वीर में शायलो ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया था.

इन फिल्मों में दिखीं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को 2023 में फिल्म तू झूठी में मैं मक्कार में देखा गया था. इस फिल्म में वो रणबीर कपूर के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में उनका नाम टिन्नी था. वहीं 2024 में वो फिल्म स्त्री 2 में दिखीं. इस फिल्म ने कमाई में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए. फिल्म में राजकुमार राव भी नजर आए थे. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने डांस कैमियो किया था.

ये भी पढ़ें- सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में शामिल हुईं फराह खान, मलाइका अरोड़ा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon